महाराष्ट्रः औरंगाबाद अब छत्रपति संभाजीनगर, उस्मानाबाद का नाम धाराशिव होगा, केंद्र ने दी मंजूरी

केंद्र की मोदी सरकार ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के औरंगाबाद और उस्मानाबाद शहरों के नाम बदलने की अधिसूचना जारी कर दी है। केंद्र सरकार की अधिसूचना के अनुसार, औरंगाबाद को अब ‘छत्रपति संभाजीनगर’ और उस्मानाबाद को ‘धाराशिव’ के नाम में जाना जाएगा।Maharashtra | Central Government approves the renaming of Aurangabad as Chhatrapati Sambhajinagar and Osmanabad as Dharashiv.— ANI (@ANI) February 24, 2023

रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला महाराष्ट्र सरकार द्वारा 20 अक्टूबर 2022 को केंद्र सरकार को भेजे गए नामों के परिवर्तन के प्रस्ताव पर लिया गया है, जिन्हें राज्य मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दे दी गई थी। केंद्र के द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे संभव बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है।