जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक मुस्लिम युवक ने इस्लाम त्याग कर हिन्दू धर्म अपना लिया है. उसे हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास ने हिन्दू सेवा परिषद की गदा यात्रा के दौरान विधि विधान से घर वापसी कराई. इस दौरान उन्होंने युवक का नामकरण सज्जाद से रोमी ठाकुर किया. धर्म परिवर्तन के बाद युवक ने मीडिया से बात की. कहा कि साल 2016 से ही वह इस्लाम छोड़ना चाहता था, अब उसे अवसर मिला तो शनिवार को उसने सनातन धर्म अपना लिया है.
वहीं महंत राजू दास ने कहा कि सदियों से सनातन धर्म ही एक मात्र धर्म था, लेकिन बाहर से आए विदेशी आक्रांताओं लोभ और भय दिखाकर लोगों को मुस्लिम बनने को विवश कर दिया था. लेकिन लोगों की एक बार फिर से चेतना जाग्रह हो रही है, लोग अब घर वापसी करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि जबलपुर के सज्जाद भी अपनी अंतरात्मा की बात सुनकर रोमी ठाकुर बने हैं.उन्होंने बताया कि रोमी ठाकुर पहले से सनातन धर्म के बहुत करीब हैं और अब तक वह दर्जनों में मंदिरों व मठों की यात्रा भी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:असम में अब तक का सबसे बड़ा धर्म परिवर्तन! 100 से अधिक ईसाई परिवार की घर वापसी
इन्होंने दोनों धर्मों को देखा और समझा है. इसके बाद ही घर वापसी का फैसला किया है. वहीं सज्जाद से रोमी ठाकुर बने मुस्लिम युवक ने बताया कि उसके परिवार में कोई नहीं है. यहां तक कि कोई दोस्त भी नहीं. वह तो जब भी परेशान होता है तो अपनी बात भगवान से आकर करता है. फिर भगवान की प्रेरणा से ही उसने आज इस्लाम का त्याग कर सनातन को अपना लिया है. बता दें कि शनिवार को जबलपुर में हिन्दू सेवा परिषद ने गदा यात्रा निकाली थी. इस यात्रा में अयोध्या से हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास भी शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें:अब हुई घर वापसी1 दर्जन परिवार के 80 लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म, 12 साल पहले बने थे मुस्लिम
इसी दौरान सद्दाम ने सनातन धर्म की दीक्षा ली. उसने बताया कि वह धार जिले के एक गांव का रहने वाला है और बीते चार साल साल से ऑटो चलाकर अपना जीवन यापन करता है. उसने बताया कि साल 2016 में उसके साथ कोई ऐसी घटना हुई थी, जिससे वह सनातन धर्म के प्रति आकर्षित हुआ था. वह उसी समय इस्लाम छोड़ देना चाहता था, लेकिन कोई उचित अवसर नहीं मिला. अब गदा यात्रा के दौरान उसने खुद से भगवा पहना और तिलक लगाकर पहुंच गया. उसने खुद ही हिन्दू धर्म की दीक्षा के लिए महंत राजू दास से आग्रह किया.
इसके बाद कार्यक्रम के दौरान ही सद्दाम को हिन्दू धर्म शामिल करते हुए नया नाम रोमी ठाकुर दिया गया. इस मौके पर महंत राजूदास ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ यह यात्रा निकाली गई थी. जिसमें सभी सनातनी शामिल हुए. आने वाले दिनों में यह यात्रा और भी भव्य होगी. क्योंकि अब लोग दूसरे धर्मों से अपने घर वापसी कर रहे हैं. आने वाले दिनों में और भी बड़ी संख्या में लोग घर वापसी करेंगे.