उज्जैन: महाकाल लोक के वायरल हो रहे वीडियो से उज्जैन की राजनीति में भूचाल आ गया है. इस वीडियो को जो भी देख रहा है वह वीडियो पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहा है किसी को यह वीडियो पसंद आ रहा है तो कोई यह कहता नजर आ रहा है कि राजनीति में भगवान को लाना गलत है. महाकाल लोक में यदि भ्रष्टाचार हुआ है तो कांग्रेस पार्टी को भी जांच टीम पर भरोसा रखना चाहिए ना कि इस प्रकार के वीडियो वायरल करना चाहिए जिससे कि भगवान शिव और नारद जी के किरदारों को आपस में बात करते देखकर हमारी आस्था को ठेस पहुंचे.
इन दिनों उज्जैन में महाकाल लोक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देव ऋषि नारद भ्रमण करते हुए देख रहे हैं कि उज्जैन नगरी में बने महाकाल लोक में सप्तऋषि की प्रतिमाएं गिर रही है. वह यह दृश्य देखने के बाद भगवान शिव को इस बारे में बताते हैं. जिस पर भगवान शिव क्रोधित होते हैं और कहते हैं कि मैं जानता हूं कि वहां क्या हुआ है जनता के रक्षक ही भक्षक बन बैठे हैं अब कमलनाथ को लाना ही होगा और इस वीडियो के अंत में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बाबा महाकाल का दुग्ध अभिषेक करते नजर आते हैं.
बीजेपी ने कहा कांग्रेस की मति मारी गई
तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो ने जैसे उज्जैन की राजनीति में भूचाल ला दिया है. कांग्रेस तो इस वीडियो के वायरल होने के बाद चुप्पी साधे बैठी हुई है, और बीजेपी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. जिनका कहना है कि यह वीडियो भ्रम पैदा करने वाला है यह वीडियो बताता है कि कांग्रेस की मति मारी गई है. इस मामले में स्वास्तिक पीठाधीश्वर क्रांतिकारी संत अवधेशपुरी महाराज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि वायरल वीडियो में भगवान शिव और नारद जी का इस प्रकार से दुरुपयोग करना हमारे सनातन धर्म और संस्कृति के विरुद्ध है.
ये भी पढ़ें- Pragya Singh Thakur: द केरल स्टोरी भी नहीं आई काम! युसूफ के साथ भाग गई लड़की; BJP सांसद ने दिखाई थी फिल्म
कांग्रेस को इस प्रकार की नौटंकी नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार की जांच चल रही है जांच पूरी होने तक कांग्रेस को थोड़ा धैर्य रखना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को ऐसा वीडियो उस समय वायरल करना था जब हनुमान जी के केक को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा काटा था. जिससे हनुमान जी को भी पता चलता है कि उनके भक्त आखिर क्या कर रहे हैं.
धर्म का इस तरह मजाक उड़ाना गलत
उन्होंने कहा कि धर्म का मजाक नहीं उड़ाया जाना चाहिए. पार्टी कोई भी हो वह धर्म के लिए जो भी करना चाहती है उसे वे अपने घोषणापत्र में शामिल करे. वह महाकाल मंदिर में लगने वाले शुल्क दर्शन को बंद करवाएंगे या फिर मठ मंदिरों का सरकारीकरण समाप्त करने के बाद भी उन्हें घोषणा पत्र में ही शामिल करना चाहिए. धर्म का इस तरह मजाक उड़ाना गलत है हम इसे सहन नहीं करेंगे और अगर यह लोग यहीं नहीं रुके तो कोर्ट जाएंगे और इसके खिलाफ अभियान भी चलाएंगे.
ये भी पढ़ें- MP election 2023: चुनाव में महाकाल के बाद साक्षात भोले बाबा की एंट्री, कांग्रेस ने आदिवासी बता चला ऐसा दांव; BJP के पास भी नहीं है काट