उज्जैन में महाकाल लोक में निर्माण की पोल खुल चुकी है. पूरा सिस्टम कठघरे में है. उद्घाटन के आठवें महीने आई एक आंधी में मूर्तियों का उखड़ जाना पूरी परियोजना पर सवाल है. चुनावी साल में खड़ी राज्य की भाजपा सरकार बचाव में खड़ी है. बैठे-बैठाए, कांग्रेस को मुद्दा मिल गया है. वह हमलावर है. भाजपा सारा जोर इस बात पर लगाए हुए है कि प्रोजेक्ट में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है. जो मूर्तियां टूटी हैं, उन्हें दोबारा लगाने के निर्देश दिए गए हैं.
पिछले साल 11 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया था. एमपी की राज्य सरकार ने परियोजना के प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. दूसरे फेज का काम अभी चल ही रहा है और पहले फेज में हुए काम पर एक बड़ा दाग एक साल के अंदर ही लग गया. सप्त ऋषियों की छह मूर्तियां एक आंधी भी नहीं झेल सकीं. कुछ टूट गईं. कुछ उखड़ कर जमींदोज हो गईं.
कांग्रेस का हमला
उज्जैन के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने घटना के अगले दिन यानी 29 मई को मौके पर पहुंचे और कहा कि इस मामले में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है. कांग्रेस बेवजह मुद्दा बना रही है. उधर, कांग्रेस नेता, पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है. वे कहते हैं कि कांग्रेस सरकार ने जब महाकाल मंदिर परिसर में भव्य निर्माण का संकल्प लिया था तब कल्पना भी नहीं की थी कि इस प्रोजेक्ट के निर्माण में गंभीर अनियमितता सामने आएगी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि कोई ऐसी योजना नहीं है जिसमें राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार न किया हो. महाकाल के नाम पर भी भाजपा पैसे कहा गई. उधर, पीसीसी अध्यक्ष कमल नाथ के निर्देश पर जांच दल मंगलवार को मौके पर जाएगा.
अब जितने मुंह, उतनी बातें. कहा जा रहा है कि असल में मूर्तियां पत्थर की लगाई जानी थीं. पीएम के हाथों उद्घाटन की जल्दी में फाइबर की मूर्तियाँ लगा दी गईं. कहा गया था कि बाद में इन्हें री-प्लेस कर दिया जाएगा. सच क्या है, इसे अफसर जानें या महाकाल.
कांग्रेस एमएलए महेश परमार ने निर्माण कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत पूर्व में लोकयुक्त संगठन से की थी. वहां से 15 अफसरों को नोटिस जारी हुए लेकिन फिर मामला दब गया. लोकयुक्त जांच ठंडी पड़ गई.
इस घटना से उठते सवाल, जिनका जवाब तलाशना जरूरी है.
28 मई को हुए इस हादसे के बाद कोई जांच क्यों नहीं ऑर्डर हुई?
सीएम समेत पूरा शासन क्यों मौन साधे हुए हैं?
सारी जिम्मेदारी जिलाधिकारी की अकेले कैसे हो सकती है?
उद्घाटन की ऐसी कौन सी जल्दी थी कि मजबूती का ध्यान नहीं रखा गया?
दोषी फर्म को सजा देने के बजाय पूरी मशीनरी भ्रष्टाचार नहीं हुआ, यह साबित करने पर क्यों तुली है?
कांग्रेस एमएलए महेश परमार की लोकयुक्त संगठन में शिकायत पर कोई एक्शन क्यों नहीं हुआ?
अगर परमार की शिकायत पर कोई कार्यवाही हुई तो उसका सच सामने क्यों नहीं आया?
विधायक परमार की दरखावस्त पर कौन कुंडली मारकर बैठ गया?
श्री महाकाल महालोक योजना से जुड़े जरूरी तथ्य
पूरी परियोजना की अनुमानित लागत 1174 करोड़ रुपए
जुलाई 2023 तक काम पूरा करने का लक्ष्य लेकिन यह आसान नहीं है
पहले चरण में 395 करोड़ रुपये के कार्यों का प्रधानमंत्री ने किया था लोकार्पण
वर्ष 2019 में कांग्रेस सरकार ने महाकाल मंदिर के कायाकल्प की तीन सौ करोड़ की योजना बनाई थी.
भाजपा सरकार बनी तब योजना ने विस्तार लिया और इसमें कई विकास कार्य जोड़ दिए गए.
पहले चरण में हुए ये 15 काम
श्री महाकाल पथ और शिव अवतार वाटिका: 249.14 करोड़
पार्किंग एवं भूमि विकास: 21.27 करोड़
फैसिलिटी सेंटर-2 का निर्माण: 21 करोड़
श्री महाकाल द्वार और रामघाट मार्ग संरक्षण: 3.19 करोड़
लालपुल, नृसिंह घाट, हरसिद्धि चौराहा मार्ग: 17.68 करोड़
प्राचीन मंदिर एवं विरासतों पर फसाड लाइट: 4.88 करोड़
नृसिंह घाट पंपिंग स्टेशन तथा शिप्रा से रुद्रसागर तक पाइपलाइन: 3.47 करोड़
अमृत योजना अंतर्गत इद्रसागर कैचमेंट क्षेत्र में सीवर लाइन: 20 करोड़
महाकालेश्वर मंदिर परिसर में आकर्षक लाइट एवं साउंड: 3.30 करोड़
श्री महाकाल पथ एवं परिसर के लिए इलेक्ट्रिक वाहन: 3.42 करोड़
नूतन स्कूल का निर्माण: 30.80 करोड़
गणेश स्कूल निर्माण: 9 करोड़
दोनों स्कूल भवनों में फर्नीचर: 2.82 करोड़
दोनों स्कूल भवनों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना : 1.70 करोड़
दूसरे चरण में ये कार्य प्रस्तावित, मिल चुकी है मंजूरी
हेरिटेज धर्मशाला के रूप में महाराजवाड़ा परिसर का विकास: 28.8 करोड़
महाराजवाड़ा बेसमेंट पार्किंग एवं वेंडर क्षेत्र: 39.87 करोड़
नीलकंठ वन मार्ग आर-18 विकास: 22.36 करोड़
नीलकंठ वन विकास: 6.95 करोड़
रुद्रसागर पुनरुद्धार एवं लेक फ्रंट व्यू : 21.52 करोड़
रुद्रसागर पर पैदल पुल निर्माण: 25.22 करोड़
शिखर दर्शन: 16.10 करोड़
आपातकालीन प्रवेश एवं निर्गम मार्ग निर्माण: 6.73 करोड़
श्री महाकालेश्वर मंदिर में भूमिगत प्रतीक्षालाय, नंदी हाल सुंदरीकरण, स्टेच्यू का संरक्षण: 72.50 करोड़
मंदिर पहुंच मार्ग: 33 करोड़
न्य सड़कों का विकास: 112 करोड़
त्रिवेणी से चारधाम, हरसिद्ध मार्ग निर्माण: 33.27 करोड़
हरिफाटक पार्किंग: 11.09 करोड़
सीसीटीवी निगरानी एवं एक्सेस नियंत्रण प्रणाली: 7.08 करोड़
रामघाट सुंदरीकरण: 20.79 करोड़
त्रिवेणी संग्रहालय विस्तार: 9.5 करोड़
जेके सीमेंट कंपनी द्वारा धर्मशाला निर्माण: 6 करोड़
अग्रवाल ग्रुप द्वारा अन्न क्षेत्र का निर्माण: 16.50 करोड़
उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकालेश्वर मंदिर तक रोप वे: 209 करोड़
पुलिस थाना एवं पुलिस क्वार्टर विस्थापन: 3.80 करोड़
त्रिवेणी संग्रहालय के सामने पार्किंग, भोजन शाला का विस्तार: 45 करोड़