Madhya Pradesh News: ‘मैं नेता कम गुंडा ज्यादा हूं, शराफत से बात करो..’, MP कांग्रेस नेता ने बीजेपी पार्षदों को धमकाया, मचा बवाल

Madhya Pradesh News: आपने नेताओं के बारे में आम लोगों को कहते सुना होगा कि फलां नेता गुंडा है. लेकिन सिओनी नगर पालिका अध्यक्ष खुद अपने को यह बातें कहते नजर आ रहे हैं. अब पूरा मामला समझिए.. दरअसल, सिवनी में नगर पालिका पर पिछले 10 सालों से बीजेपी ने कब्जा जमाया हुआ था. लेकिन अब कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हैं और बीजेपी के पार्षद हैं. मतलब नगर पालिका में सत्ता बदल चुकी है. अब पिछले दिन गुरुवार को नगर पालिका में सामान्य प्रशासन की बैठक हुई. और अध्यक्ष और बीजेपी में बवाल हो गया.
मीटिंग में किसी भी बात पर अध्यक्ष से बीजेपी पार्षदों ने सवाल पूछा इसके बाद प्रतिरोध शुरू हुआ तो कांग्रेस अध्यक्ष शरीफ खान ने बीजेपी पार्षदों को धमकी दे डाली.
उन्होंने कहा कि ‘मैं नेता कम गुंडा ज्यादा हूं शराफत से बात करो नहीं तो मैं अपने पर आ जाउंगा…’. इसके बाद अब कांग्रेस के आला नेता कुछ बोल नहीं रहे हैं लेकिन बीजेपी ने हंगामा किया है. और जिलाधिकारी से भी शिकायत की है.