हत्या के आरोपी निलंबित BJP नेता का अवैध होटल ढहाया, प्रशासन ने लिया एक्शन

सागर. स्थानीय लोगे के विरोध-प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने हत्या के आरोपी निलंबित बीजेपी नेता के खिलाफ कार्रवाई की है। प्रशासन ने बीजेपी के निलंबित नेता मिश्री चंद गुप्ता के अवैध होटल को ढहा दिया है। पुलिस की टीम ने डायनामाइट से आलीशान होटल को जमींदोज कर दिया। मिश्री चंद गुप्ता का अवैध होटल जयराम पैलेस सागर के मकरोनिया चौराहे के पास स्थित था।

मिश्री चंद गुप्ता पर आरोप है कि उसने 22 दिसंबर को अपनी एसयूवी से कुचलकर जगदीश यादव की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से लोगों में भारी गुस्सा है। स्थानीय लोग लगातार मिश्री चंद गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। दबाव के बाद प्रशासन ने एक्‍शन लिया है।

गौर करने वाली बात यह है कि मध्य प्रदेश का यह वही प्रशासन है, जो रातोंरात दोसूरे ममलों में आरोपियों के घरों को बुलडोजर से ढा देता है। लेकिन इस मामले में आरोप है कि प्रशासन ने चुप्पी साध रखी थी। कहा जा रहा है कि अखिरकार दबाव में मिश्री चंद गुप्ता के खिलाफ एक्शन लेना पड़ा है।

बताया जा रहा है कि इंदौर से आई स्पेशल टीम ने मंगलवार की शाम को डायनामाइट के जरिए चंद सेकेंड में ही होटल को ढहा दिया। कार्रवाई के दौरान सागर जिला कलेक्टर दीपक आर्य, उप महानिरीक्षक (डीआईजी) तरुण नायक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

कोरेगांव के रहने वाले जगदीश यादव की 22 दिसंबर को एसयूवी से कुचलकर मौत हो गई थी। बीजेपी नेता मिश्री चंद गुप्ता और उनके परिवार के सदस्यों पर हत्या का आरोप लगा था। बताया जा रहा है कि यह मामला चुनावी रंजिश से जुड़ा है। पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन पुलिस अब तक बीजेपी के निलंबित नेता मिश्री चंद गुप्ता को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। 


विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021