1 लाख के बना दिए 72 लाख, इस शेयर ने लोगों को बनाया करोड़पति, जानिए क्या करती है कंपनी

नई दिल्ली : शेयर मार्केट (Share Market) में आपको सैकड़ों ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stocks) मिल जाएंगे, जिन्होंने निवेशकों को कई गुना रिटर्न दिया है। इनमें से कई ऐसे हैं जिनमें पैसा लगाकर लोग करोड़पति बन गए। ऐसा ही एक शेयर पॉलीमर प्रोसेसिंग इंडस्ट्री का है। इस शेयर का नाम एक्सप्रो इंडिया लिमिटेड () है। इस शेयर ने अपने निवेशकों को काफी कम अवधि में ही धमाकेदार रिटर्न दिया है। एक्सप्रो इंडिया के शेयर ने पिछले तीन साल में अपने निवेशकों को 7,100 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है।12 रुपये से 895 रुपये पर पहुंचाएक्सप्रो इंडिया का शेयर 18 जून, 2020 को 12.31 रुपये पर था। यह शेयर आज कारोबार के दौरान 895 रुपये पर जा पहुंचा था। इस तरह इस शेयर ने इस अवधि में 7170 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस रिटर्न की तुलना सेंसेक्स से करें, तो सेंसेक्स ने तीन साल में 81.72 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर कोई निवेशक पिछले साल 19 अक्टूबर को एक्सप्रो इंडिया के शेयर में एक लाख रुपये लगाता, तो आज वह 72.70 लाख रुपये का मालिक होता। एक्सप्रो इंडिया का शेयर सोमवार को कारोबार के दौरान 2.87 फीसदी की उछाल के साथ 895 रुपये तक पहुंच गया था। हालांकि, यह आज 0.10 फीसदी या 0.85 रुपये बढ़कर 870.85 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह कोई निवेशक अगर 3 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाया होता तो आज वह 72 लाख रुपये का मालिक होता।क्या कह रहा टेक्निकल चार्टटेक्निकल चार्ट देखें, तो एक्सप्रो इंडिया का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 66.8 पर है। यह संकेत देता है कि शेयर ना तो ओवरबॉट है और ना ही ओवरसोल्ड। एक्सप्रो इंडिया का शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है। कैसा रहा रिजल्टमार्च 2023 को समाप्त हुई तिमाही में एक्सप्रो इंडिया का शुद्ध मुनाफा 75.54 फीसदी गिरकर 4.27 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले की समान अवधि में यह 17.46 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, कंपनी की सेल्स 13 फीसदी गिरकर 124.27 करोड़ रुपये रही। यह कंपनी पॉलीमर और पैकेजिंग बिजनस से जुड़ी है।