लखनऊ का रिजल्ट LIVE: लखनऊ में BJP प्रत्‍याशी आगे चल रहीं, क्या सपा को लगेगा झटका?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हुए नगर निकाय चुनाव () के वोटों की गिनती हो रही है। उत्तर प्रदेश के 760 नगर निकायों में 4 मई और 11 मई को दो चरणों में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराई गई है। तमाम राजनीतिक दलों ने इसमें अपना जोर लगाया है। लखनऊ (Lucknow ) में नगर निकाय चुनावों के पहले चरण में 4 मई को वोटिंग हुई थी। प्रारंभिक रुझानों में भाजपा की उम्मीदवार सुषमा खरकवाल ने बढ़त बना ली है। लखनऊ में इस बार मेयर समेत 110 वार्डों के पार्षद, 10 नगर पंचायत अध्यक्ष और 129 सभासदों के चुनाव के लिए वोटिंग हुई। लखनऊ में 1 मेयर सीट के लिए 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसी तरह 110 वार्ड में 800 से अधिक पार्षद प्रत्याशी मैदान में है। लखनऊ की 10 नगर पंचायत में चेयरमैन के लिए 71 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं 129 मेंबर के लिए 699 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। जनता ने कुल मिलाकर 1591 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया है।लखनऊ नगर निगम मेयर पद महिला के लिए आरक्षित लखनऊ नगर निगम मेयर पद इस बार महिला के लिए आरक्षित है। बीजेपी ने पिछली मेयर संयुक्ता भाटिया की जगह पार्टी कार्यकर्ता सुषमा खरकवाल को मैदान में उतारा है। समाजवादी पार्टी ने वंदना मिश्रा को टिकट दिया है। बीएसपी ने शाहीन बानो को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस से संगीता जायसवाल और आम आदमी पार्टी की अंजू भट्ट भी मैदान में हैं।लखनऊ में 10 नगर पंचायत हैं लखनऊ नगर पंचायत , इटौंजा अनारक्षितउम्मीवार का नाम दल का नाम कुल वोटलखनऊ नगर पंचायत , काकोरी अन्य पिछड़ा वर्गउम्मीवार का नाम दल का नाम कुल वोटलखनऊ नगर पंचायत , महोना अनारक्षितउम्मीवार का नाम दल का नाम कुल वोटलखनऊ नगर पंचायत , गोसाईगंज अनारक्षितउम्मीवार का नाम दल का नाम कुल वोटलखनऊ नगर पंचायत , अमेठी महिलाउम्मीवार का नाम दल का नाम कुल वोटलखनऊ नगर पंचायत , मलिहाबाद महिलाउम्मीवार का नाम दल का नाम कुल वोटलखनऊ नगर पंचायत , नगराम अन्य पिछड़ा वर्ग महिलाउम्मीवार का नाम दल का नाम कुल वोटलखनऊ नगर पंचायत , बक्शी का तालाब अनुसूचित जातिउम्मीवार का नाम दल का नाम कुल वोटलखनऊ नगर पंचायत , मोहनलालगंज अनुसूचित जातिउम्मीवार का नाम दल का नाम कुल वोटलखनऊ नगर पंचायत , बन्थरा अनुसूचित जाति महिलाउम्मीवार का नाम दल का नाम कुल वोट