बर्खास्त सिपाही ही निकला पैसे उड़ाने का आरोपी, ATM बाबा को लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ: यूपी पुलिस ने 50 एटीएम मशीन से लूट के आरोपी सुधीर मिश्रा उर्फ ATM बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के खुर्दही बाजार में एटीएम काटकर करीब 40 लाख रुपये चोरी करने वाले गैंग के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे बुधवार को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंग का सरगना सुधीर मिश्र उर्फ विजय उर्फ चुलबुल बिहार पुलिस का बर्खास्त सिपाही है। पुलिस गैंग की सदस्य उसकी पत्नी रेखा को तलाश रही है।खुर्दही बाजार स्थित एसबीआई के एटीएम को काटकर चोरों ने 3 अप्रैल को उसमें रखे करीब 40 लाख रुपये चोरी कर लिए थे। बदमाशों की कार के नंबर से पुलिस ने गैंग को ट्रेस किया और पूर्व में गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1,13,000 रुपये बरामद किए थे। पूछताछ में सामने आया था कि गैंग का सरगना बिहार के छपरा स्थित रिविलगंज थाने के मोहब्बत परसा गांव निवासी सुधीर मिश्रा उर्फ बुलबुल उर्फ एटीएम बाबा है। वारदात में उसकी पत्नी रेखा भी शामिल थी। बुलबुल बिहार पुलिस का बर्खास्त सिपाही है और उसकी पत्नी रेखा मौजूदा पंचायत मुखिया है। डीसीपी दक्षिणी की सर्विलांस और सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को बुलबुल को बिहार में उसके घर में जाकर दबोच लिया था। पुलिस उसे बुधवार को लखनऊ लेकर आई और जेल भेजा। पुलिस का दावा है कि उसकी पत्नी उसे चकमा देकर भाग गई।मेवाती गैंग के संपर्क में आकर लुटेरा बना बुलबुल बिहार पुलिस का सिपाही बुलबुल आपराधिक गतिविधियों के चलते ही पहले सस्पेंड हुआ। उसके बाद बर्खास्त कर दिया गया था। सूत्रों का कहना है कि जेल में राजस्थान के मेवाती गैंग के संपर्क में आने के बाद उसने एटीएम में लूट और चोरी के गुर गैंग के सदस्यों से सीखे और एटीएम बाबा के नाम से अपना गैंग बना लिया था। इसने बिहार में दर्जनों लोगों को ठगा भी है। उसके खिलाफ यूपी और बिहार के विभिन्न थानों में 11 मुकदमे दर्ज हैं।चोरी की रकम बरामद नहीं कर सकी पुलिस पुलिस ने एटीएम चोरी करने वाले गैंग के सरगना बुलबुल को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसके पास से दो मोबाइल फोन के अलावा एटीएम से चोरी की गई रकम बरामद नहीं कर सकी है। हालांकि, पुलिस का दावा है कि उसके दोनों मोबाइल से पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। गैंग के सरगना को गिरफ्तार करने में एसआई जितेंद्र कुमार, दीपक पांडे, हेड कॉन्स्टेबल अनूप राय, कॉन्स्टेबल गौरव यादव, प्रभात कुमार, धर्मेंद्र, गिरीश कुमार और रविंद्र सिंह की अहम भूमिका रही।