नई दिल्ली: प्रयागराज में देर रात हुई अतीक अहमद और उसके भाई अरशद की हत्या के बाद यूपी में पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा के लिहाज से पूरे प्रदेश में लागू की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग करके फील्ड में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। प्रयागराज, लखनऊ, नोएडा, मेरठ से लेकर अन्य जिलों में पुलिस रात से ही फ्लैग मार्च कर रही है। अतीक अहमद की हत्या के बाद से ही पुलिस के आला अधिकारियों की रात की नींद उड़ गई। तमाम पुलिस अधिकारी रातभर सड़कों पर नजर आए।प्रयागराज में इंटरनेट सेवाएं बंद, सीमाएं की गई सीलअतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद प्रयागराज हाई अलर्ट पर है। शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। पूरे शहर में धारा 144 लागू की गई है। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। शहर को छावनी में तब्दील कर दिया है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के अलावा अन्य सुरक्षा बलों को भी तैनात किया जा रहा है। प्रदेश के प्रमुख सचिव और डीजीपी को विशेष विमान से प्रयागराज भेजा गया है। लखनऊ में रातभर गश्त करती रही पुलिसयूपी की राजधानी लखनऊ में अतीक अहमद की हत्या के बाद पुलिस अलर्ट हो गई। एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद में पैदल गश्त किया। उन्होंने लोगों से संवाद कर भीड़ ना लगाने की हिदायत दी। लखनऊ में सीएम आवास पर एक हाई लेवल मीटिंग हुई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने तुरंत उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने मामले में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के भी निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि सीएम आवास की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।मेरठ में भी पुलिस चौकन्नायूपी के मेरठ में भी पुलिस चौकन्ना दिखी। को लेकर मेरठ में ADG सहित आला अधिकारी देर रात सड़कों पर निकले। मेरठ में संवेदनशील अतिसंवेदनशील इलाको में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस अधिकारियों ने समाज के बुद्धिजीवी लोगों से संपर्क साधा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग मांगा। इस दौरान देर रात सड़को एडीजी और अन्य आला अफसर गश्त करते नजर आए।अलर्ट मोड पर नोएडा पुलिसअतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद नोएडा पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। नोएडा शहर के संवेदनशील जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। एडिशनल डीएसपी शक्ति अवस्थी देर रात शहर की सड़कों पर चेकिंग और गश्त करते दिखे। उन्होंने कहा कि नोएडा पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। सारे अफसर ग्राउंड पर हैं। सारे एसएचओ और अन्य पुलिस अधिकारी ग्राउंड पर हैं। हमारी चप्पे चप्पे पर नजर है। बॉर्डर पर खास निगरानी रखी जा रही है। सभी लोग चौकन्नें हैं। संदिग्ध वाहन और व्यक्ति पर निगरानी रखी जा रही है। पुलिस पूरी रात पेट्रोलिंग करेगी। बुलंदशहर पुलिस भी अलर्ट मोड परमाफिया अतीक अहमद व अशरफ की हत्या के बाद बुलंदशहर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। एसएसपी श्लोक कुमार ने सभी थानों को अलर्ट किया है। सभी थानों के पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने निर्देश दिए गए। जिले के सभी एसडीएम, सीओ और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ देर रात सड़क पर उतरे और सुरक्षा का जायजा लिया।आजमगढ़ में संवेदनशील जगहों पर पुलिस तैनातमाफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद आजमगढ़ पुलिस अलर्ट पर है। एसएसपी आजमगढ़ अनुराग आर्य ने सभी थानों को अलर्ट किया है। जिले की संवेदनशील जगहों पर पुलिस तैनात की गई है। देर रात सड़क पर आजमगढ़ एसपी, सीओ समेत कई आला अधिकारी नजर आए। राज्य के अन्य राज्यों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।