किस्मत महलों में राज करती है, हुनर सड़कों पर तमाशा, तस्वीर को देख लोग क्या कह रहे

नई दिल्ली: किस्मत… इस शब्द का जिक्र कई जगहों पर कई तरीके से किया जाता है। सबसे अधिक जो बात इस शब्द के साथ कही जाती है वह है सबकी अपनी-अपनी किस्मत। सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखते ही आपके भी मन में कई ख्याल आएंगे। इस तस्वीर को शेयर करते हुए जो लाइन लिखी गई है उसको देखकर भी कई सवाल पैदा होंगे। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के साथ कई रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं।इस फोटो को शेयर करते हुए संदीप खासा ने लिखा कि किस्मत महलों में राज करती है, सड़कों पर तमाशा करता है। कुछ लोगों ने इस तस्वीर पर का नाम दिया तो वहीं कई लोगों ने सरकार से गुहार लगाई है कि जिमनास्ट में मौका देना चाहिए।एक यूजर ने लिखा कि मदद करनी चाहिए। ऐसा करने के लिए बहुत प्रैक्टिस की जरूरत है। एक यूजर ने पीटी उषा को टैग करते हुए लिखा कि भारतीय ओलंपिक संघ ऐसे टैलेंट की पहचान क्यों नहीं करता। ऐसे बच्चे हिंदुस्तान के सभी कोनों में हैं। भारत के जिमनास्ट हो सकते हैं। राहुल कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा कि ये हुनर कहीं बाजार में नहीं मिलता और न ही किसी धार्मिक ग्रंथ में। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे बैलेंस करना शरीर को आसान काम नहीं है। एक यूजर ने लिखा कि मजबूरी जो न करा दे।