मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस ने मुरैना जिले में तैनात एक सहायक जेलर के दो ठिकानों पर छापा मारकर उसकी आय के ज्ञात स्रोतों से 100 गुना अधिक संपत्ति मिलने का खुलासा किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सहायक जेलर के ठिकानों पर शनिवार को छापा मारा गया और इस दौरान उनके पास 12.5 लाख रुपए नकद, करीब 12 लाख रुपए की कीमत के जेवरात और मकान एवं भूखंड होने की जानकारी सामने आई.
लोकायुक्त के पुलिस उपाधीक्षक राघवेंद्र ऋषिश्वर ने बताया कि शनिवार सुबह मुरैना जेल में पदस्थ सहायक जेलर हरिओम शर्मा के घर पर लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा, जिसमें उनकी संपत्ति आय के ज्ञात स्रोतों से 100 गुना से ज्यादा मिली.
12 लाख रुपए की कीमत के जेवरात मिले
लोकायुक्त के पुलिस उपाधीक्षक राघवेंद्र ऋषिश्वर ने कहा कि इस छापे में हरिओम शर्मा के ग्वालियर स्थित मकान से 12.5 लाख रुपए नकद, करीब 12 लाख रुपए की कीमत के जेवरात और दीनदयाल नगर (ग्वालियर) स्थित एक मकान के कागजात मिले हैं. इसके अलावा, जमीन संबंधी कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है.
पहले से ही चल रही थी लोकायुक्त की जांच
लोकायुक्त के पुलिस उपाधीक्षक राघवेंद्र ऋषिश्वर ने बताया कि सहायक जेलर की आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की जांच लोकायुक्त द्वारा पहले से ही की जा रही थी और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जा रही है. ऋषिश्वर ने बताया कि सहायक जेलर का बैंक लॉकर भी जल्दी ही खोला जाएगा.
(भाषा के इनपुट के साथ)