Lokayukta Police Raid मुरैना में पदस्थ सहायक जेलर के दो ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस का छापा

भोपाल (dailyhindinews.com)। Lokayukta Police लोकायुक्त पुलिस ने मुरैना में पदस्थ एक सहायक जेलर के दो ठिकानों पर छापा Raid मारकर उसकी आय के ज्ञात स्रोतों से 100 गुना अधिक संपत्ति मिलने का खुलासा किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सहायक जेलर के ठिकानों पर शनिवार को छापा मारा गया और इस दौरान उनके पास 12.5 लाख रुपए नकद, करीब 12 लाख रुपए कीमत के जेवर और मकान एवं भूखंड होने की जानकारी सामने आई।

लोकायुक्त पुलिस उपाधीक्षक राघवेंद्र ऋषिश्वर ने बताया कि शनिवार सुबह मुरैना जेल में पदस्थ सहायक जेलर हरिओम शर्मा के घर पर लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा, जिसमें उनकी संपत्ति आय के ज्ञात स्रोतों से सौ गुना से ज्यादा मिली।

ऋषिश्वर ने कहा, इस छापे में शर्मा के ग्वालियर स्थित मकान से 12.5 लाख रुपए नकद, करीब 12 लाख रुपए कीमत के जेवरात और दीनदयाल नगर (ग्वालियर) स्थित एक मकान के कागजात मिले हैं।

इसके अलावा, जमीन संबंधी कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। ऋषिश्वर ने बताया कि सहायक जेलर की अनुपातहीन संपत्ति की शिकायत की जांच लोकायुक्त द्वारा पहले से ही की जा रही थी और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जा रही है। ऋषिश्वर ने बताया कि सहायक जेलर का बैंक लॉकर भी जल्दी ही खोला जाएगा।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021