Lok Sabha Speaker ओम बिरला रविवार को असम विधानसभा के नये भवन का उद्घाटन करेंगे

गुवाहाटी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला असम विधानसभा के नये भवन का रविवार को उद्घाटन करेंगे।
उद्घाटन समारोह में बिरला के अलावा असम विधानसभा के अध्यक्ष बिस्वजीत दायमरी, मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और रामेश्वर तेली सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति हिस्सा लेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि नया विधानसभा परिसर दस एकड़ जमीन में फैला हुआ है, जिसमें मुख्य इमारत और प्रशासनिक कामकाज के लिए अन्य इमारतें शामिल हैं।इसे भी पढ़ें: समय पर भुगतान और उचित योजना हैदराबाद में अगले साल फॉर्मूला ई की वापसी के लिए जरूरी : एलबर्टो
अधिकारियों के मुताबिक, नये परिसर की नींव 10 साल पहले रखी गई थी और तब इसके निर्माण पर 234.84 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान था, लेकिन निर्माण कार्य में देरी और परिसर में अन्य निर्माण के कारण अब 351 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
अधिकारियों के अनुसार, नये भवन में 180 विधायकों के बैठने की व्यवस्था है। मौजूदा विधानसभा भवन में 126 विधायक बैठ सकते हैं।