jaipur, 16 मार्च . Lok Sabha चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है. चुनाव आयोग ने Saturday दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर Lok Sabha चुनाव 2024 की तारीखों का एलान किया. New Delhi स्थित विज्ञान भवन में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि Rajasthan की 25 Lok Sabha सीट के लिए दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण की 12 सीटों के लिए वोटिंग 19 अप्रैल और दूसरे चरण के लिए 13 सीटों के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. Lok Sabha सीटों की मतगणना के बाद परिणाम चार जून को घोषित किया जाएगा. चुनाव आयोग के Lok Sabha चुनाव का शेड्यूल जारी करने के साथ ही Rajasthan सहित पूरे देश में आचार संहिता लग गई है. Rajasthan में बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होगा. 2019 में भी Rajasthan में दो चरणों में चुनाव हुए थे.
प्रथम चरण में Shri Ganga Nagar (अजा), बीकानेर(अजा), चूरु, झुन्झनू, Sikar, jaipur ग्रामीण, jaipur, अलवर, Bharatpur (अजा), Karauli Dholpur (अजा) दौसा (अजजा) और Nagaur में चुनाव होगा जबकि द्वितीय चरण में टोंक-सवाई माधोपुर, Ajmer , पाली, Jodhpur , बाड़मेर, जालौर, Udaipur (अजजा), Banswara (अजजा), चित्तौड़, राजसमंद, Bhilwara, kota और झालावाड़- बारां में चुनाव होंगे.
आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार अधिसूचना जारी कर नामांकन दाखिल करने के लिए पहला चरण 20 मार्च और दूसरा चरण 28 मार्च को शुरू किया जाएगा. नामांकन दाखिल करने के लिए पहले चरण में 27 मार्च और दूसरे चरण में चार अप्रैल अंतिम दिन रहेगा. नामांकन पत्रों की जांच के लिए पहले चरण में 28 मार्च और दूसरे चरण में पांच अप्रैल की तारीख तय की गई है. नामांकन पत्र वापसी के लिए पहले चरण में 30 मार्च और दूसरे चरण में आठ अप्रैल अंतिम तिथि रहेगी. प्रदेश की 12 सीटों पर पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल और 13 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. मतगणना के बाद परिणाम चार जून को घोषित किए जाएंगे.
Lok Sabha चुनाव के साथ Rajasthan में बागीदौरा विधानसभा सीट के लिए भी उपचुनाव की तारीख का एलान हो गया है. Lok Sabha के दूसरे चरण के साथ ही बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव भी होंगे. 26 अप्रैल को बागीदौरा सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा. कांग्रेस के दिग्गज नेता महेंद्रजीत मालवीय के भाजपा में शामिल होने के बाद बागीदौरा विधानसभा की सीट खाली हुई है.
इधर Lok Sabha चुनाव को लेकर Rajasthan में कांग्रेस-भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. अब तक भाजपा ने Rajasthan में 15 Lok Sabha उम्मीदवार तो कांग्रेस ने सिर्फ 10 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. 17वीं Lok Sabha का सत्र 16 जून को खत्म हो रहा है. Lok Sabha चुनाव 2019 में कांग्रेस Rajasthan से एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. जबकि भाजपा ने चौबीस और तत्कालीन सहयोगी दल दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के खाते में एक सीट गई थी.
निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया है. Rajasthan में मतदाताओं की संख्या पांच करोड़ 32 लाख से अधिक हैं. इनमें शामिल 15 लाख 54 हजार से अधिक नए मतदाता पहली बार वोटिंग करेंगे. दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या भी बढ़ी है. वर्ष 2019 में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच Rajasthan में दो चरणों में Lok Sabha चुनाव कराए गए थे. इनमें पहले चरण का चुनाव 29 अप्रैल को और दूसरे चरण का Lok Sabha चुनाव छह मई को हुआ था. इन चुनावों के नतीजों की घोषणा 23 मई को हुई थी.
/रोहित