Lok Sabha Election Date 2024 Live: 7 चरणों में होगा चुनाव, पहला चरण 19 अप्रैल को, 4 जून को होगी मतगणना

मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर 5 करोड़ 64 लाख मतदाता डालेंगे वोट
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मध्य प्रदेश के पांच करोड़ 64 लाख मतदाता लोकसभा की 29 सीटों पर मतदान करेंगे।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, राज्य में चुनाव चार चरण में होने हैं। यूपी की 80 सीटों पर सात चरणों में होंगे मतदान
चुनाव आयोग ने 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। यूपी में 80 लोकसभा सीटों पर सात चरण में मतदान होगा। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।झारखंड में चार चरणों में चुनाव, 13, 20, 25 मई और 1 जून को मतदान
झारखंड में लोकसभा की 14 सीटों के लिए चार चरणों में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोट डाले जाएंगे।बिहार में सभी सात चरणों में लोकसभा चुनाव, पहले चरण में औरंगाबाद और गया में मतदान
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शनिवार को तारीखों की घोषणा कर दी। पूरे देश में सात चरणों में चुनाव होने हैं। बिहार में भी लोकसभा चुनाव 2019 की तरह इस बार भी सभी चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए तीन चरण में मतदान
लोकसभा चुनाव की तारीखों का निर्वाचन आयोग ने ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में 19 अप्रैल को राज्य के नक्सल प्रभावित इलाके बस्तर संसदीय क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे।केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान
केरल में सभी 20 लोकसभा सीटों के लिए 26 अप्रैल को एक साथ मतदान होगा। केरल आम चुनाव के सात चरणों में से दूसरे चरण में शामिल है। देश की सभी 543 सीटों पर वोटों की गिनती 4 जून को एक साथ होगी।बंगाल में 2019 की तरह ही सात चरणों में होगा मतदान
पश्चिम बंगाल में 2019 की तरह ही आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान सभी सात चरणों में मतदान होगा। दो अन्य राज्यों – उत्तर प्रदेश और बिहार – में भी 2019 की तरह इस बार भी सभी सात चरणों में मतदान होगा। पश्चिम बंगाल में 42, उत्तर प्रदेश में 80 और बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं।तमिलनाडु में एक ही चरण में 19 अप्रैल को मतदान
चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। पूरे देश में लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने हैं। वहीं तमिलनाडु में 19 अप्रैल को एक ही चरण में लोकसभा चुनाव कराए जाएंगे।लोकसभा चुनाव: महाराष्ट्र में 19 अप्रैल से 20 मई तक पाँच चरणों में होगा मतदान
 भारतीय निर्वाचन आयोग ने शनिवार को दिल्ली में घोषणा की कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पाँच चरणों में मतदान होगा।अगर चुनाव आयोग चाहे तो 10 चरणों में भी चुनाव कराए, पिछले चुनाव भी 7 चरणों में हुए थे, इससे पता चलता है कि चीजें नहीं बदली हैं- अधीर रंजन चौधरी#WATCH लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “… अगर चुनाव आयोग चाहे तो 10 चरणों में भी चुनाव कराए, पिछले चुनाव भी 7 चरणों में हुए थे, इससे पता चलता है कि चीजें नहीं बदली हैं, हम अभी भी 7 चरणों की प्रक्रिया पर अटके हुए हैं। हम डिजिटल इंडिया की… pic.twitter.com/kDTIBaEGJw— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2024

चुनाव आयोग को पक्षपात नहीं करना चाहिए, चाहे वह पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता हो या प्रधानमंत्री, वरिष्ठ विपक्षी नेता या गृह मंत्री- मनोज झा#WATCH 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “मुख्य चुनाव आयुक्त ने तारीखों का ऐलान कर दिया है…पिछली बार की तुलना में इस बार चुनाव की अवधि जून तक बढ़ गई है…पिछले कुछ सालों में हमने चुनाव आयोग को कई शिकायतें दी थीं लेकिन कभी कोई चर्चा नहीं… pic.twitter.com/NHXtK0O8hY— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2024

हम पूरी तरह से तैयार हैं, दिल्ली में सातों सीटों पर INDIA गठबंधन चुनाव जीतेगा- गोपाल राय #WATCH दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, “हम पूरी तरह से तैयार हैं। दिल्ली में सातों सीटों पर INDIA गठबंधन चुनाव जीतेगा। दिल्ली में बड़ा बदलाव होने जा रहा है… उम्मीद है कांग्रेस भी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी… pic.twitter.com/FSymosl69O— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2024

2024 लोकसभा चुनाव लोकतंत्र और संविधान को तानाशाही से बचाने का शायद ये आख़री मौक़ा होगा- खड़गे2024 लोकसभा चुनाव भारत के लिए ‘न्याय का द्वार’ खोलेगा। लोकतंत्र एवं संविधान को तानाशाही से बचाने का शायद ये आख़री मौक़ा होगा। ‘हम भारत के लोग’ साथ मिलकर नफ़रत, लूट, बेरोज़गारी, महँगाई व अत्याचार के ख़िलाफ़ लड़ेंगे। हाथ बदलेगा हालात2024 Lok Sabha elections will open the…— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 16, 2024

ऐसा लगता है कि पूरा चुनाव एक विशेष पार्टी के अभियानों को सुविधाजनक बनाने के लिए किया गया है, लोकसभा चुनाव कार्यक्रम पर प्रियांक खड़गे VIDEO | “Quite naturally, it happened just like last time around. The whole election seems to facilitate campaigns of a particular party, to bring in its narrative,” says Karnataka Minister and Congress leader Priyank Kharge (@PriyankKharge) on 2024 Lok Sabha election schedule.… pic.twitter.com/yZHGtEsEkO— Press Trust of India (@PTI_News) March 16, 2024

आम चुनाव की तारीखों की घोषणा पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा- जनता बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार से परेशान हैआम चुनाव की तारीखों की घोषणा पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा, “..इन बातों पर चुनाव आयोग को ध्यान देना चाहिए कि ये अपना गणित बता रहे हैं या इन्होंने कोई सेटिंग कर रखी है। भाजपा 400 सीट लड़ ही नहीं रही है तो 400 पार की बात कैसे कर रहे हैं। ये 80 में 80 की बात करते हैं, कहीं दम है? जनता बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार से परेशान है… सिपाहियों की भर्ती निकाली गई थी पेपर लीक हो गया इसका फर्क चुनाव पर पड़ेगा। कुल 60 हजार की नियुक्ति आई थी और 50 लाख से ज्यादा फॉर्म भरे गए, एक फॉर्म की कीमत 400 है तो सोच लीजिए की सरकार ने कितना खजाना भरा है।”लोकसभा चुनाव: तारीखों की घोषणा पर डिंपल यादव ने कहा- इस बार के चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव हैंलोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, “इस बार के चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव हैं… ये चुनाव उत्तर प्रदेश की दिशा बदलने का काम करने वाला है। युवाओं को रोजगार मिले या ना मिले ये इसका चुनाव है, महिलाओं को सुरक्षा मिले या ना मिले, ये इसका चुनाव है…”#WATCH मैनपुरी: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, “इस बार के चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव हैं… ये चुनाव उत्तर प्रदेश की दिशा बदलने का काम करने वाला है। युवाओं को रोजगार मिले या ना मिले ये इसका चुनाव है, महिलाओं को सुरक्षा मिले… pic.twitter.com/YJ52hT9ldQ— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2024

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कांग्रेस नेता शशि थरुर ने कहा- इस बार पिछले चुनावों के मुकाबले काफी लंबा समय दिया गया हैलोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कांग्रेस नेता शशि थरुर ने कहा, “…क्योंकि मैं तिरुवनंतपुरम के लोगों से पहले से ही परिचित हूं इसलिए मेरे लिए 10 दिन ज्यादा या 10 दिन कम होने से चीजें बहुत ज्यादा नहीं बदलेंगी, लेकिन शायद नए उम्मीदवारों के लिए ये एक बड़ा अवसर होता… इससे मतदाताओं को उम्मीदवार को जानने के लिए भी अधिक समय मिलता… 4 जून(मतगणना की तारीख) का दिन देश के लिए चौंकाने वाला है। इस बार पिछले चुनावों के मुकाबले काफी लंबा समय दिया गया है…”#WATCH तिरुवनंतपुरम: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कांग्रेस नेता शशि थरुर ने कहा, “…क्योंकि मैं तिरुवनंतपुरम के लोगों से पहले से ही परिचित हूं इसलिए मेरे लिए 10 दिन ज्यादा या 10 दिन कम होने से चीजें बहुत ज्यादा नहीं बदलेंगी, लेकिन शायद नए उम्मीदवारों के लिए ये एक बड़ा… pic.twitter.com/L7T7eBEWV3— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2024

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा- कांग्रेस और INDIA गठबंधन एकजुट हैलोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा, “कांग्रेस और INDIA गठबंधन एकजुट है। कल हम मुंबई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का एक बड़ा समापन करने जा रहे हैं। राहुल गांधी खुद संसद अभियान शुरू करेंगे… INDIA गठबंधन मजबूत है और हम 300 सीटें जीतने जा रहे हैं।”#WATCH लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा, “कांग्रेस और INDIA गठबंधन एकजुट है। कल हम मुंबई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का एक बड़ा समापन करने जा रहे हैं। राहुल गांधी खुद संसद अभियान शुरू करेंगे… INDIA गठबंधन मजबूत है और हम 300 सीटें जीतने… pic.twitter.com/WJP4jFtlln— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2024

चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर राजभर ने कहा -हम इस घोषणा का स्वागत करते हैंचुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर SBSP प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने कहा, “…हम इस घोषणा का स्वागत करते हैं… 400 पार सीटें जीतकर NDA गठबंधन नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएगा।”#WATCH लखनऊ: चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर SBSP प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने कहा, “…हम इस घोषणा का स्वागत करते हैं… 400 पार सीटें जीतकर NDA गठबंधन नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएगा।” pic.twitter.com/cooSe9qBA3— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2024

7 चरणों में होगा चुनाव, पहला चरण 19 अप्रैल को, 4 जून को होगी मतगणनालोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा।पहला चरण 19 अप्रैल को मतदान होगा। पहले चरण में 21 राज्यों में चुनाव होंगे।दूसरा चरण 26 अप्रैल को मतदान होगा।तीसरा चरण 7 मई को मतदान होगा।चौथा चरण 13 मई को मतदान होगा।5वें चरण का मतदान 20 मई को होगा। छठें चरण का मतदान 25 मई को होगा।7वें चरण का मतदान 1 जून को होगा।चार जून को मतगणना होगी।राजनीतिक दलों को बताना होगा, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति को टिकट क्यों दिया- मुख्य चुनाव आयुक्तप्रेस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हिमालय से समुद्र तक और रेगिस्तान से बारिश वाले पूर्वोत्तर तक बूथों पर एक जैसी सुविधा होगी। 85 साल से ज्यादा उम्र के सभी मतदाता या दिव्यांग मतदाता के घर फॉर्म भिजवाएंगे, ताकि वो घर से वोट डाल सकें। बूथ पर वो आएंगे तो उनको आयोग वोलेंटियर सहयोग करेंगे।मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हमारे सामने चुनाव कराने को लेकर 4 चुनौतियां हैं। बाहुबल का इस्तेमाल, धनबल, झूठी खबर और एमसीसी का उल्लंघन। हम हिंसा मुक्त चुनाव करवाना चाहते हैं, ऐसे में चुनाव के दौरान कोई भी खून-खराबा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को समाचार पत्रों और अन्य मीडिया आउटलेट्स में तीन बार जानकारी प्रकाशित करनी होगी। राजनीतिक दल को यह बताना होगा कि उन्होंने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को टिकट क्यों दिया।चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी, थोड़ी देर में चुनाव की तारीखों का ऐलानदिल्ली में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार प्रेस को संबोधित कर रहे हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हम देश को अच्छा, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधान सभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त हो रहा है। जम्मू और कश्मीर में भी चुनाव होने हैं।मुख्य चनाव आयुक्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें:इस बार कुल 96.8 करोड़ मतदाता हैं। 21.5 करोड़ युवा मतदाता इस बार मतदान करेंगे। 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख मतदाता हैं। 55 लाख ईवीएम का चुनाव में इस्तेमाल होगा। मतदान के लिए 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। देश में 47.1 करोड़ महिला मतदाता हैं। देश में 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता हैं। दिव्यांग मतदाता घर से डाल सकेंगे वोट। राजनीतिक पार्टियों को बताना होगा, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति को टिकट क्यों दिया। 12 राज्यों में महिला मतदाताओं का अनुपात पुरुष मतदाताओं से अधिक है।Watch LIVE : Press Conference by Election Commission to announce schedule for General Elections 2024 to Lok Sabha & State Assemblies https://t.co/M8MRkdUdod— Election Commission of India (@ECISVEEP) March 16, 2024

2019 में 7 चरणों में हुए थे चुनावसाल 2019 में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में हुए थे। 23 मई को नतीजे आए थे। वहीं, 2014 में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 5 मार्च को हुई थी। चुनाव 7 अप्रैल से 12 मई तक 9 चरणों में हुए थे।YSRCP ने आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों की सूची जारी कीYSRCP ने आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों की सूची जारी की। pic.twitter.com/QfkpN0bfbv— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2024

चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान, दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंसलोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान थोड़ी देर में हो जाएगा। दिल्ली में दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार प्रेस को संबोधित करेंगे और चुनाव की तारीखों का ऐलान करेंगे।CEC Rajiv Kumar will address the Press Conference on General Elections 2024 together with EC’s Gyanesh Kumar and Sukhbir Singh Sandhu on 16th March, 2024 (3 PM). Watch live: https://t.co/59AMghghkN Join us in celebrating “#ChunaavKaParv” where every vote counts!!#IVote4Sure pic.twitter.com/9GtRM3OFoO— Election Commission of India (@ECISVEEP) March 15, 2024

2019 के लोकसभा चुनाव में किसे कितनी सीटें मिली थीं?साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 303 सीटें जीती थी। वहीं, कांग्रेस को 52 सीटें मिली थीं। बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां की 80 में से 64 सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल की थी। बीजेपी ने 62, अपना दल एस ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, बीएसपी 10, समाजवादी पार्टी 5 और कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल की थी।महाराष्ट्र की 48 में से 41 सीटों पर एनडीए ने जीत दर्ज की थी। बीजेपी ने 23 और अविभाजित शिवसेना ने 18 सीटों पर जीत हासिल की थी। अविभाजित एनसीपी को 4, कांग्रेस को एक, एआईएमआईएम को 1 सीट पर जीत मिली थी। 1 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी।बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां की 29 में से 28 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली थी। छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस के नकुलनाथ जीते थे।वहीं, राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल की थी। बीजेपी को 24 सीटों पर जीत मिली थी। एक सीट से आरएलपी के हनुमान बेनीवाल ने जीत दर्ज की थी। इस बार बेनीवाल की पार्टी और बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं है।पश्चिम बंगाल की 42 में से 22 सीटों पर टीएमसी ने जीत हासिल की थी। 18 पर बीजेपी और दो सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी।तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों में से डीएमके को 23, कांग्रेस को 8, माकपा और भाकपा को दो-दो, आईएमएल को 1 और एआईडीएमके को 1 सीट पर जीत मिली थी।कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से 25 पर बीजेपी, एक जेडीएस और 1 पर कांग्रेस को जीत मिली थी। वहीं, 1 सीट अन्य के हिस्से में गई थी। हालांकि, इस बार परिस्थितियां अलग हैं। तब राज्य में बीजेपी की सरकार थी अब वो विपक्ष में है और कांग्रेस सरकार में है।वहीं, गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। बात करें आंध्र प्रदेश की तो यहां की 25 सीटें में से 22 सीटों पर वाईएसआरसीपी ने जीत दर्ज की थी। टीडीपी को तीन सीटों पर जीत मिली थी। इस बार टीडीपी, बीजेपी और पवन कल्याण की पार्टी का गठबंधन है।