बज गया लोकसभा चुनाव का बिगुल, 7 चरण में वोटिंग, 4 जून को नतीजे, जानें पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार 543 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा। तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोट डाले जाएंगे। 13 मई को चौथे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। पांचवे चरण का मतदान 20 मई को होगा। 25 मई को छठे चरण और 1 जून को सातवें और अंतिम चरण का चुनाव होगा। लोकसभा चुनाव के साथ ही चार राज्यों में ओडिशा, आंध्र प्रदेश, सिक्कम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इससे पहले निर्वाचन आयोग ने कहा कि हम चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इस बार युवा वोटर अच्छी संख्या में हैं। 18 से 19 साल की 85 लाख महिला वोटर हैं। 19-29 साल के 19.74 करोड़ वोटर हैं। 1.8 करोड़ वोटर पहली बार वोट डालेंगे। इसस बार 85 साल के वोटर घर से ही वोट दे सकेंगे।करीब 97 करोड़ वोटरइस बार करीब 96.88 करोड़ वोटर 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 49 करोड़ 72 लाख पुरुष मतदाता हैं। वहीं, 47.1 करोड़ महिला वोटर हैं। भारत में अमेरिका की तुलना में लगभग चार गुना अधिक वोटर हैं। देश में कुल वोटरों की संख्या यूरोप के देशों की कुल जनसंख्या से भी अधिक है। इस बार वोटर लिस्ट में 2.3 करोड़ नए मतदाता जुड़े हैं। इस बार लोकसभा चुनाव कराने में 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। लोकसभा चुनाव 2024 की प्रमुख तारीखें चरणचुनाव की तारीखपहला19 अप्रैलदूसरा26 अप्रैलतीसरा7 मईचौथा13 मईपांचवा20 मईछठा25 मईसातवां1 जूनलोकसभा 2024 चुनाव का फेज वाइज शेड्यूल लोकसभा चुनाव 2024 शेड्यूल : फेज 1 – 102 लोकसभा सीटफेज-1तारीखनोटिफिकेशन 20 मार्चनामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख27 मार्चनामांकन पत्रों की जांच28 मार्चमतदान19 अप्रैलरिजल्ट4 जून लोकसभा चुनाव 2024 शेड्यूल: फेज 2 – 89 लोकसभा सीटफेज-2तारीखनोटिफिकेशन28 मार्चनामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख4 अप्रैलनामांकन पत्रों की जांच5 अप्रैलमतदान26 अप्रैलरिजल्ट4 जूनलोकसभा चुनाव 2024 शेड्यूल: फेज 3 – 94 लोकसभा सीटफेज-3तारीखनोटिफिकेशन12 अप्रैलनामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख19 अप्रैलनामांकन पत्रों की जांच20 अप्रैलमतदान7 मईरिजल्ट4 जूनलोकसभा चुनाव 2024 शेड्यूल : फेज 4 -96 लोकसभा सीटफेज-4तारीखनोटिफिकेशन18 अप्रैलनामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख25 अप्रैलनामांकन पत्रों की जांच26 अप्रैलमतदान13 मईरिजल्ट4 जूनलोकसभा चुनाव 2024 शेड्यूल: फेज 5- 49 लोकसभा सीटफेज-5तारीखनोटिफिकेशन26 अप्रैलनामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख3 मईनामांकन पत्रों की जांच4 मईमतदान20 मईरिजल्ट4 जूनलोकसभा चुनाव 2024 शेड्यूल: फेज 6 – 57 लोकसभा सीटफेज-6तारीखनोटिफिकेशन29 अप्रैलनामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख6 मईनामांकन पत्रों की जांच7 मईमतदान25 मईरिजल्ट4 जूनलोकसभा चुनाव 2024 शेड्यूल: फेज 7- 57 लोकसभा सीटफेज-7तारीखनोटिफिकेशन7 मईनामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख14 मईनामांकन पत्रों की जांच15 मईमतदान1 जूनरिजल्ट4 जून 26 विधानसभा में उपचुनाव होंगेचुनाव आयोग ने 26 विधानसभा में उपचुनाव होने की घोषणा की। बिहार गुजरात हरियाणा झारखंड, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, तमिलनाडु राज्य शामिल हैं। चार राज्यों में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। सिक्किम, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश में चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ होगें। इन राज्यों में लोकसभा के लिए ही वोटिंग होगी। आंध्र प्रदेश में 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन होगी। 22 राज्यों में एक फेज, 3 राज्यों में 7 चरण में चुनावदेश के 22 राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों में एक चरण में चुनाव होंगे। अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, दादरा नगर हवेली, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल, लक्षद्वीप, लद्दाख, मिजोरम, मेघालय, नगालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम, तमिलनाडु, पंजाब, तेलंगाना और उत्तराखंड में एक चरण में वोट डाले जाएंगे। कर्नाटक, राजस्थान, त्रिपुरा और मणिपुर में दो चरण में वोटिंग होगी। छत्तीसगढ़ और असम में तीन चरणों में मतदान होगा। ओडिशा, मध्य प्रदेश और झारखंड में 4 चरणों में चुनाव होंगे। महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में 5 चरणों में मतदान होगा। यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल में 7 चरणों में वोटिंग होगी।