
LIVE अपडेट..-एमसीडी चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया शुरू, वोट देने पहुंचने लगे बीजेपी के सांसद। -एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए वोट करने पहुचे पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर। -रमेश विधूड़ी और प्रवेश वर्मा भी वोटिंग के लिए पहुंचे। -दिल्ली मेयर चुनाव के लिए एमसीडी सिविक सेंटर में वोटिंग की तैयारी शुरू हो चुकी है। आप और बीजेपी दोनों दलों ने चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया है।
चुनाव से पहले पार्षदों की शपथ
मेयर चुनाव से पहले एमसीडी में चुने गए सभी 250 नए पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी। उसके बाद मेयर का चुनाव होगा। इसके लिए एलजी ने पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति कर दी है। गुरुवार को एक आदेश जारी कर गौतमपुरी वॉर्ड से बीजेपी की पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया। उन्हीं की निगरानी में मेयर चुनाव संपन्न कराया जाएगा। वह ईस्ट एमसीडी की पूर्व मेयर भी रह चुकी हैं। आम आदमी पार्टी ने इस नियुक्ति का विरोध करते हुए कहा है कि आमतौर पर निगम में चुने गए सबसे वरिष्ठ नेता को पीठासीन अधिकारी बनाने की परंपरा रही है, लेकिन बीजेपी सभी लोकतांत्रिक परंपराओं को खत्म करने पर तुली हुई है। कुछ ही देर बाद आम आदमी पार्टी ने अपने सबसे वरिष्ठ और अनुभवी पार्षद मुकेश गोयल को सदन का नेता नियुक्त किए जाने की घोषणा की।
इस तरह होगा मेयर का चुनाव
नियमों के अनुसार, सबसे पहले नई दिल्ली जिले के डीएम संतोष कुमार राय सत्या शर्मा को शपथ दिलाएंगे। उसके बाद पीठासीन अधिकारी के रूप में सत्या शर्मा एक-एक करके बाकी सभी पार्षदों को शपथ दिलाएंगी। शपथ ग्रहण कार्यक्रम पूरा होने के बाद चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।
क्या कहते हैं आंकड़े
जानकारों के मुताबिक, चुनाव में 250 पार्षदों के अलावा दिल्ली के 10 सांसद (7 लोकसभा, 3 राज्यसभा सांसद) और विधानसभा अध्यक्ष द्वारा नामित 14 विधायक भी वोट डाल सकेंगे। जहां तक नंबर गेम का सवाल है, तो वह आम आदमी पार्टी के पक्ष में दिख रहा है। 250 सीटों वाली एमसीडी में आम आदमी पार्टी के 134 पार्षद हैं। दिल्ली के 3 राज्यसभा सांसद और नामित किए गए 14 में से 13 विधायक भी आम आदमी पार्टी के ही हैं। इस लिहाज से ‘आप’ कैंडिडेट को कम से कम 150 वोट मिलना तय है।
बीजेपी ने बनाया है प्लान
दूसरी तरफ बीजेपी को 105 पार्षदों के अलावा 7 लोकसभा सांसदों और एक विधायक का वोट भी मिलेगा। इस तरह बीजेपी उम्मीदवार को भी कम से कम 113 वोट मिलेंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस के 9 और बाकी 3 निर्दलीय पार्षदों का वोट किसे मिलता है। वैसे एमसीडी चुनाव में 4 निर्दलीय पार्षद जीते थे, लेकिन पिछले दिनों उनमें से एक पार्षद गजेंद्र दराल ने बीजेपी जॉइन कर ली थी।