बेंगलुरु: कर्नाटक में अगला सीएम कौन होगा, इस पर फैसले के लिए बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक जारी है। बैठक में कांग्रेस की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षक महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे और जितेंद्र सिंह व दीपक बाबरिया मौजूद हैं। इनके अलावा कर्नाटक कांग्रेस के चीफ डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया भी बैठक में शामिल हैं। दोनों सीएम रेस के सबसे प्रबल दावेदार हैं। कर्नाटक में कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत दर्ज कर प्रचंड बहुमत हासिल किया है।कर्नाटक में सीएम पद के लिए डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों प्रबल दावेदार हैं। यह बैठक बेंगलुरु के होटल शांगरी-ला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘आज सीएलपी मीटिंग होगी और हाईकमान को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इसके बाद हाईकमान सीएम का नाम घोषित करने में समय लेगा।’ पढ़िए लेटेस्ट अपडेट्स-8.52 PM- खरगे चुनेंगे विधायक दल का नेताकांग्रेस विधायक दल ने सर्वसम्मति से कांग्रेस विधायक दल के नेता के चयन को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निर्णय पर छोड़ने का फैसला किया है। यानी अब मल्लिकार्जुन खरगे ही कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री का ऐलान करेंगे। 8.15 PM- बाहर समर्थकों में नारेबाजी, अंदर साथ-साथ बैठे हैं सिद्धा- DKSकर्नाटक में नया मुख्यमंत्री तय करने के लिए विधायक दल की बैठक जारी है। बाहर डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के समर्थकों के बीच नारेबाजी चल रही है। जबकि बैठक में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों साथ-साथ बैठे हैं।7.20 PM- डीके शिवकुमार बैठक में पहुंचेकर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार बैठक में पहुंच गए हैं। थोड़ी देर पहले बेंगलुरु के शांगरी ला होटल के बाद शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों के समर्थकों ने अपने-अपने नेताओं के लिए नारेबाजी की। दोनों के समर्थक अभी भी होटल के बाहर मौजूद हैं।7.12 PM- सीक्रेट बैलेट पेपर से वोटिंगमीटिंग में पर्यवेक्षक पहुंच चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, सीक्रेट बैलट वोटिंग के तहत विधायक अपना मत देंगे। इसके बाद पर्यवेक्षक विधायकों के साथ वन टु वन मीटिंग करेंगे। यह रिपोर्ट हाई कमान के पास भेजी जाएगी। मंगलवार को सीएम के नाम की घोषणा होने की संभावना है। वहीं गुरुवार को शपथ ग्रहण हो सकता है।6.35 PM- सीएलपी की बैठक शुरूकांग्रेस की विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। कांग्रेस के सभी 135 विधायक यहां मौजूद हैं। सीएम रेस के प्रबल दावेदार डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया भी बैठक में शामिल हैं।6.30 PM- डीके शिवकुमार के समर्थन में नारेबाजी कांग्रेस की सीएलपी बैठक शुरू होने वाली है। इससे पहले डीके शिवकुमार के समर्थकों ने उनके पक्ष में नारेबाजी की। बेंगलुरु स्थित होटल के बाहर ‘डीके सीएम’ के नारे लगाए गए।6PM- हाईकमान तय करेगा सीएम का नामकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘आज सीएलपी मीटिंग होगी और हाईकमान को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इसके बाद हाईकमान सीएम का नाम घोषित करने में समय लेगा।’5.30 PM-इन तीन तरह से हो सकता है नाम का चुनाव1-विधायकों की ओर से चुना गयान सीधे हाईकमान को दिया जाएगा। 2- सीक्रेट बैलेट पेपर के तहत सीएम चुना जाएगा।या फिर 3- ओपनली नाम लेकर सब अपनी-अपनी पसंद बताएंगे।कां