‘कान खोलकर सुन लो, अच्छे से हिसाब लूंगा’- कमलनाथ की अधिकारियों को खुली धमकी

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इस समय अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. अभी हाल ही में उनका केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दिया गया ‘तोप’ वाला बयान चर्चा में था तो वहीं अब उन्होंने प्रदेश के कर्मचारियों और पुलिस को इशारों-इशारों में धमकी दी है. उन्होंने कहा कि, “8 महीने में चुनाव है. अधिकारियों और पुलिस को कह दीजिएगा कि 8 महीने में हम आपसे हिसाब लेंगे. सभी कर्मचारी और पुलिस के लोग कान खोलकर सुन लें कि उनका अच्छा हिसाब लिया जाएगा.
बीते दिनों टीकमगढ़ में एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा था. कमलनाथ ने कहा था कि जब सिंधिया बीजेपी में हैं तो पिछले साल ग्वालियर और उससे सटे शहर मुरैना में महापौर का चुनाव कांग्रेस से क्यों हारे? कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कहा कि उन्हें किसी सिंधिया की जरूरत नहीं है. वो कोई तोप नहीं हैं.

#WATCH 8 महीने में चुनाव है। अधिकारियों और पुलिस को कह दीजिएगा कि 8 महीने में हम आपसे हिसाब लेंगे। सभी कर्मचारी और पुलिस के लोग कान खोलकर सुन लें कि उनका अच्छा हिसाब लिया जाएगा: कांग्रेस नेता और पूर्व CM कमलनाथ, निवारी (20.01) pic.twitter.com/xgEKxcIx25
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2023

शिवराज सिंह चौहान को दिया चैलेंज
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी के लोग मुझसे 15 महीने की सरकार का हिसाब मांगते हैं. मैं कहता हूं कि पहले शिवराज सिंह चौहान 18 साल के शासन काल का हिसाब दें. फिर मैं अपने 15 महीने के कार्यकाल का हिसाब दूंगा. शिवराज चाहें तो एक मंच पर खड़े होकर सवाल-जवाब कर सकते हैं.
सिंधिया ने भी कमलनाथ पर साधा निशाना

वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट कर पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा था. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा था कि, “मध्य प्रदेश कांग्रेस के 15 महीनों की तोप सरकार का रिकॉर्ड. 1. तबादला उद्योग, 2. वादाखिलाफी, 3. भ्रष्टाचार, 4. माफिया-राज, कमलनाथ जी, अच्छा है आपकी इस तोप की परिभाषा में फिट नहीं हुआ.” वहीं इसे लेकर जब बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय से भी सवाल किया गया तो कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ तो होंगे तभी तो कांग्रेस और कमलनाथ सड़क पर आ गए हैं.
(भाषा के इनपुट के साथ)