कानपुर जीआरपी को मंगलवार सुबह एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. 18 अक्टूबर की सुबह जीआरपी ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन से एक शराब तस्कर को अरेस्ट किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी वेंडरों की मदद से वीआईपी ट्रेनों में यात्रीयों को अंग्रेजी ब्रांड शराब उपल्बध कराता है.
गिरफ्तार शराब तस्कर कानपुर के महाराजपुर का रहने वाला है. आरोपी की पहचान संजय यादव के रुप में हुई है.उसके कब्जे से जीआरपी पुलिस ने अंग्रेजी शराब की हाई ब्रांड ब्लैक डॉग के 80 क्वार्टर बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार तस्कर वंदे भारत, राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में यात्रीयों की डिमांड पर शराब उपलब्ध कराता था.
जिसकी शिकायत पुलिस के पास पहले भी कई बार आ चुकी है.मंगलवार सुबह तस्कर की सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया. जीआरपी पुलिस कानपुर सेंट्रल प्रभारी आरके द्विवेदी ने बताया कि आरोपी को चेकिंग अभियान के दौरान कानपुर सेंट्रल के सिटी साइड काली मंदिर परिसर के सामने से गिरफ्तार किया गया. आरोपी एक वन में शराब रखे हुए था युवक को रोके जाने पर युवक वन लेकर एक नंबर गेट की ओर जाने लगा तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया, और उसकी गाड़ी की तलाशी के दौरान एक पिट्ठू बैग में 80 क्वार्टर ब्लैक डॉग शराब के मिले. पुलिस ने आरोपी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज जेल दिया. जल्द ही पूछताछ के जारिए अन्य आरोपियों की तलाश कर उन्हें भी जेल भेजा जाएगा.
वेंडर की मदद से करता था ट्रेनों में सप्लाई
पकड़े गए शराब तस्कर शिवम ने बताया कि वह वीआईपी ट्रेनों में शराब की सप्लाई करता है. इस काम में ट्रेन के वंडर उसकी मदद करते थे. अधिकतर वंडर राजधानी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के हैं. प्रीमियम ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रीयों को मनमाफिक ब्रांड दिलाने के लिए वंडर उससे से संपर्क करते थे. इसके बदले वो एमआरपी से अधिक दामों पर शराब सप्लाई करता था, जिसके बाद वेंडर ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को अपने मनमाफिक दाम लेकर शराब उपलब्ध कराते थे. पुलिस ने पकड़े गए शराब तस्कर के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसके पिछले अपराधी इतिहास की छानबीन कर रही है.
फिलहाल इस शराब तस्कर के पकड़े जाने के बाद कानपुर जीआरपी का अगला टारगेट और वेंडरों पर है जो इस शराब तस्कर से शराब मंगाकर ट्रेनों में यात्रियों को सप्लाई करते थे.