शराब कांड दिल्ली का है तो आंध्र प्रदेश के सांसद का बेटा क्यों हुआ गिरफ्तार?

नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। ED ने आंध्रप्रदेश के YSR कांग्रेस सांसद मागुंता श्रीनिवास रेड्डी के बेटे राघव मांगुता को गिरफ्तार किया है। इस मामले में ईडी नए-नए खुलासे कर रही है। अब तक नौ लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

YSR कांग्रेस सासंद के बेटे की गिरफ्तारी से एक पहले हैदराबाद से ही चैरियट एडवरटाइजिंग के राजेश जोशी को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा इस मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी कविता के पूर्व सीए को भी गिरफ्तार किया।

दिल्ली शराब घोटाले में कई राज्यों के लोगों के तार जुड़ते चले जा रहे हैं। लेकिन दिल्ली के घोटाले में आंध्र प्रदेश के सांसद के बेटे का क्या कनेक्शन है, आइए बताते हैं।शराब कांड की योजना बनाने का आरोपईडी ने राघव रेड्डी को आंध्रप्रदेश के प्रकाशम जिले के ओंगलू से गिरफ्तार किया है।

जांच एजेंसी पिछले कई दिनों से रेड्डी से पूछताछ कर रही है। सांसद के बेटे ने ईडी को जांच में सहयोग नहीं किया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें आज दोपहर तक कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। सीबीआई ने भी पिछले साल रेड्डी से पूछताछ की थी।

कहा जा रहा है कि शराब घोटाले की योजना बनाने और बड़ा मुनाफा कमाने में YSR सांसद के बेटे का बड़ा किरदार रहा।शराब घोटाले का पंजाब से लेकर तेलंगाना तक कनेक्शनदिल्ली के शराब कांड में कई राज्यों और नेताओं का कनेक्शन सामने आ रहा है। आंध्रप्रदेश के सांसद के बेटे से पहले इस मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के बेटी कविता का नाम भी आया था, जब उनके पूर्व सीए बुच्ची बाबू गोरंटला को गिरफ्तार किया था।

पिछले साल दिसंबर में केसीआर की बेटी कविता से सीबीआई ने पूछताछ की थी। कविता पर ईडी का आरोप था कि वो उस ‘साउथ कोर्टल’ का हिस्सा थीं, जिसे इस घोटाले में रिश्वत से फायदा हुआ था। इसके अलावा दिल्ली के शराब घोटाले के तार पंजाब से भी जुड़ चुके हैं, जब ईडी ने अकाली दल के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के बेटे गौतम मल्होत्रा को गिरफ्तार किया था। गौतम पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं।

इस मामले में 9 फरवरी को राजेश जोशी नाम के शख्स को ईडी ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। जोशी चैरियट एडवरटाइजिंग नाम की एक एड कंपनी चलाते हैं। उन्हें गोवा चुनाव के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जोशी पर आरोप है उन्होंने एड कंपनी रथ एडवरटाइजिंग के माध्यम से आरोपी दिनेश अरोड़ा के जरिए गोवा चुनाव के लिए 30 करोड़ रुपये की रिश्वत ली। ये दिनेश अरोड़ा शराब घोटाले के आरोपी विजय नायर के साथ काम करते थे।

गौरतलब है कि दिल्ली के शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने अपनी शिकायत में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सरकार के कई अन्य आबकारी विभाग के अधिकारियों को आरोपी बनाया है। इसके अलावा हाल ही में ईडी ने अपनी चार्जशीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम भी शामिल किया था।