फीफा विश्व कप 2022 अब अपने अंतिम चरण की ओर पहुंच रहा है। सेमीफाइनल की दौड़ में आगे निकलते हुए अर्जेंटीना की टीम फाइनलिस्ट बन गई है। सेमीफाइनल मुकाबले में मेसी ने अर्जेंटीना के लिए पहला गोल दागा और टीम का खाता खोला। उनके बाद जूलियन अल्वारेज ने दो गोल किए। इन गोल की मदद से अर्जेंटीना की टीम ने फाइनल में जगह बनाई। बता दें कि मेसी फीफा विश्व कप 2022 में अबतक पांच गोल दाग चुके है। लियोनेल मेसी विश्व कप में अब तक अर्जेंटीना की तरफ से सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए है। लियोनेल मेसी ने इस विश्व कप में दागे गए पांच गोल और कुल 11 गोल कर अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी ग्रेबियल बतिस्तुता का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बतिस्तुता के नाम विश्व कप में 10 गोल करने का रिकॉर्ड है, जिसे मेसी ने 11 गोल के साथ तोड़ा है। बता दें कि अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी दिवंगत डिएगो मारडोना विश्व कप में कुल आठ गोल कर सके थे। गोल्डन बूट के दावेदार मेसीइस टूर्नामेंट में लियोनेल मेसी गोल्डन बूट के भी दावेदार है। मेसी और फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे दोनों ने ही विश्व कप टूर्नामेंट के दौरान पांच पांच गोल किए है। गोल्डन बूट को लेकर दोनों खिलाड़ियों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि मेसी का ये पांचवा विश्वकप है, जिसमें वो 25 मुकाबलों में 11 गोल कर चुके है। तोड़ सकते हैं ब्राजील के पेले का रिकॉर्डवहीं अर्जेंटीना के स्टार प्लेयर लियोनेल मेसी ब्राजील के स्टार प्लेयर पेले का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते है। पेले 14 मुकाबलों में 12 गोल कर चुके है। फीफा विश्व कप में सबसे अधिक गोल करने का कारनामा जर्मनी के मिरास्लोव क्लोस कर चुके है। उन्होंने 24 मुकाबलों में 16 गोल किए है। अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में रोनाल्डो है टॉप परअंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सबसे अधिक गोल किए है। रोनाल्डो कुल 196 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 118 गोल किए है। मेसी 171 मुकाबलों में 96 गोल दाग चुके है