मेरठ में यज्ञ के साथ शुरू हुआ लिंक रोड निर्माण

Meerut , 15 मार्च . Meerut में भाजपा जनप्रतिनिधियों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बने Railwayरोड से बागपत रोड को मिलाने वाले लिंक रोड का Friday को निर्माण शुरू हो गया. यज्ञ-पूजन के बाद विधिवत रूप से लिंक रोड का निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ.
बागपत रोड और Railwayरोड को जोड़ने वाली लिंक रोड के निर्माण की मांग कई वर्षों से चली आ रही थी. इस लिंक रोड के बनने से लाखों लोगों को लाभ मिलेगा. इसके निर्माण के लिए लोगों ने लंबे समय तक आंदोलन किया. भाजपा के जनप्रतिनिधि भी इस लिंक रोड के निर्माण के लिए प्रयासों में जुटे थे. इस लिंक रोड के निर्माण के लिए रक्षा मंत्रालय की एनओसी की जरूरत थी. भाजपा जनप्रतिनिधियों के प्रयास से रक्षा मंत्रालय से एनओसी भी मिल गई और पैसा भी जारी हो गया. 11.5 मीटर चौड़े और 900 मीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण में करीब छह करोड़ रुपए लागत आएगी. इस लिंक रोड के लिए मेडा ने छह करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं, जबकि निर्माण लोक निर्माण विभाग कराएगा. Friday को इस योजना पर काम शुरू होने से पहले यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, Member of parliament राजेंद्र अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, एमडीए वीसी अभिषेक पांडेय, पूर्व कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष वीना वाधवा, भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, जयकरण गुप्ता, विवेक रस्तोगी, विवेक वाजपेयी, सुनील अग्रवाल, अजय गुप्ता, अमन अग्रवाल, संदीप गुप्ता रेवड़ी, संजय सम्राट आदि उपस्थित रहे. इस लिंक रोड के निर्माण से लाखों लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी.
/ डॉ. कुलदीप/सियाराम