बैतूल में आकाशीय बिजली का कहर, 2 की मौत, 32 बकरियों समेत 34 मवेशी झुलसे

बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार को दोपहर में आकाशीय बिजली गिरने के चलते पेड़ के नीचे बैठी कई बकरियां झुलस गई.जिससे वहां मौजूद बकरियों में से 32 की मौत हो गई. जबकि कई बकरियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. वहीं, ऐसा ही एक दूसरा मामला चोपना थाना क्षेत्र के गोलाई बुजुर्ग गांव में हुआ. जहां गांव के एक बुजुर्ग शख्स भैंसों को चराने गए थे, ऐसे में वो भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. ऐसे में दो अलग-अलग घटनाओं में 2 बुजुर्ग, 2 बैल और 32 बकरियों की मौत हो गई.

दरअसल, ये घटना बीते शुक्रवार को हुई हैं. जोकि जिले के शाहपुर तहसील की ग्राम पंचायत पावर झंडा के जामुनढाना गांव में हुई. यहां एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उसके नीचे बारिश से बचने कई बकरियां बैठी हुआ थी. इनमें से 32 बकरियों की मौत हो गई. बाकी कि अन्य बकरियां गंभीर रूप से घायल हो गई है.
आकाशीय बिजली गिरने से 32 बकरियों की मौत
वहीं, जब इस घटना की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को लगी तो हड़कंप मच गया.ऐसे में शाहपुर तहसीलदार एंटोनिया इक्का ,राजस्व निरीक्षक और पटवारी घटनास्थल पर मौका मुआयना करने पहुंचे. बताया जा रहा है कि एक साथ 32 बकरियों की मौत होने से गांव में हड़कंप मच गया है. वहीं, राजस्व विभाग ने कहा कि इस हादसे में जिन बकरियों की मौत हुई है. उनके मालिकों को प्रदेश सरकार द्वारा तय मुआवजा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सरकारी स्कूल होने के बावजूद आंगनबाड़ी में पढ़ने को मजबूर छात्र, शिक्षा मंत्री के शहर का है ये हाल
पीड़ितों को मुआवजा देने की कार्रवाई हुई शुरू
ऐसा ही एक दूसरा मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के भौरा इलाके का है. यहां अपनी झोपड़ी में बैठे बुजुर्ग परसू भलावी की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. जबकि, शाहपुर थाना क्षेत्र इलाके के आवरिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से किसान सुभाष मर्सकोले समेत दो बैलों की मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने दोनों बुजुर्ग मृतकों का पोस्टमार्टम करवा कर उनके शव परिवार को सौंप दिए गए है. हालांकि, अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर जांच-पड़ताल की है. इसके अलावा पीड़ितों को मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे BJP के मंत्री और नेताओं को देना चाहिए इस्तीफा- दिग्विजय सिंह