मुझे घर जाने दें, बनी गाला जाने दें… पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने क्यों खारिज की इमरान खान की अपील

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार इमरान खान को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया है। इसके बाद इमरान खान को इस्लामाबाद पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस पहुंचाया गया है। इमरान खान को कल इस्लामबाद हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने रिहाई के पहले इमरान खान को अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील करने को भी कहा। इमरान खान की रिहाई के आदेश के बाद इस्लामबाद में पुलिस और पीटीआई समर्थकों के बीच हिंसक झड़प भी हुई है। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं। इसके जवाब में समर्थकों ने दो गाड़ियों को आग लगा दी है। इमरान खान ने घर जाने की अपील कीरिहाई के दौरान इमरान खान ने सुप्रीम कोर्ट से घर जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुझ बनी गाला जाने दिया जाए। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि आप हमारी कस्टडी में हैं। आपको कल हाई कोर्ट में पेश होना है। हमारे लिए आपकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है। ऐसे में हम आपको इस्लामाबाद पुलिस लाइन गेस्ट हाउस भेज रहे हैं। इस दौरान परिवार के अलावा 10 लोगों को आपसे मिलने की इजाजत होगी। इस पर इमरान खान ने एतराज जताया और कहा कि मुझे कोई खतरा नहीं है, घर जाने दिया जाए।कोर्ट ने इमरान को पुलिस लाइन क्यों भेजाइमरान खान की रिहाई के बाद किसी दूसरे मामले में गिरफ्तार किए जाने की संभावना थी। इमरान खान के खिलाफ 76 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। रिहाई के बाद गिरफ्तार करना कानून के हिसाब से उचित भी हैष ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अपनी हिरासत में रखते हुए पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस में भेज दिया है। अब इमरान खान कल हाईकोर्ट में पेशी के पहले तक सुप्रीम कोर्ट की हिरासत में रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को चेतायासुप्रीम कोर्ट ने इमारन खान को रिहाई से पहले अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील करने को कहा। कोर्ट ने कहा कि आपको बातचीत का आगाज करना होगा, जिससे मुल्क की शांति मजबूत हो। इस पर इमरान खान ने कहा कि मैं तो गिरफ्तार था, मुझे नहीं पता कि देश में क्या हो रहा है। ऐसे में दंगा-फसाद के लिए मैं दोषी कैसे हो सकता हूं। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक लीडर यह नहीं कर सकता है कि उसके समर्थक क्या कर रहे हैं, वह उसका जिम्मेदार नहीं है। इसके बाद इमरान खान ने अपने समर्थकों से शांति की अपील की।शांति बनाए रखने की अपील करने को कहासुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप यह वचन दें कि कल इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेशी के दौरान शांति बनी रहेगी। आपके समर्थक जूलुस के तौर पर हाईकोर्ट नहीं पहुंचेंगे। इस पर इमरान खान ने कहा कि वह किसी भी व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं ले सकते हैं, लेकिन अपने समर्थकों से गुजारिश करेंगे कि वो हाईकोर्ट न आएं। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि उन्हें कल हाईकोर्ट में समय पर उपस्थित होना होगा।