रोज गिरते हैं पत्ते मेरे… आप संग रिश्तों पर बोले एलजी सक्सेना- वो हमारी सरकार है, रिश्ते भी बने रहेंगे

नई दिल्‍ली: लगातार तनातनी के बीच विधानसभा में उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना का अंदाज बदला-बदला दिखा। एलजी से जब पूछा गया कि उनके और दिल्ली सरकार के संबंधों में जो कड़वाहट नजर आती है, इस पर वह क्या कहना चाहेंगे? जवाब में एलजी ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि पिछले कुछ दिनों में बोलने की जो कुछ मर्यादाएं होती हैं, वो टूटी हैं। लेकिन एक पेड़ ने हवा के लिए एक बड़ी खूबसूरत बात कही है। उसी बात को कहकर मैं इस सवाल का जवाब देना चाहूंगा कि रोज गिराती है पत्ते मेरे, फिर भी हवाओं से टूटते नहीं हैं रिश्ते मेरे। तो हमारे रिश्ते भी बने रहेंगे। ये हमारी सरकार है। हमारे रिश्ते खराब कैसे रह सकते हैं। हालांकि, दिल्ली सरकार और एलजी के बीच तल्खी कम होने के फिलहाल कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत के अवसर पर भी दोनों पक्ष इशारों ही इशारों में एक-दूसरे को नसीहतें देते नजर आए।एलजी और सीएम में नहीं दिखी खास गर्मजोशीउप-राज्यपाल का पदभार ग्रहण करने के बाद एलजी विनय कुमार सक्सेना शुक्रवार को पहली बार विधानसभा पहुंचे थे, जहां विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने उनकी अगवानी की। सीएम ने भी उनका अभिवादन किया, लेकिन दोनों पक्षों के बीच कोई खास गर्मजोशी नजर नहीं आई। इसके अलावा बजट सत्र की शुरुआत में होने वाला एलजी का अभिभाषण आमतौर पर काफी लंबा होता है और आधे घंटे से अधिक समय तक चलता है, लेकिन इस बार एलजी का अभिभाषण छोटा ही रहा और केवल 23 मिनट में ही खत्म हो गया। अभिभाषण के बाद जब एलजी और सीएम बाहर आए, तो मीडिया को दिए बयानों में भी दोनों एक-दूसरे को नसीहत देते दिखाई दिए। एलजी ने गिनाईं दिल्ली सरकार की उपलब्धियांअपने अभिभाषण में एलजी ने विभिन्न क्षेत्रों में दिल्ली सरकार की तमाम उपलब्धियों का जिक्र करते हुए दिल्ली की अर्थव्यवस्था को मजबूत बताया। हालांकि, विपक्ष के हंगामे के चलते भाषण शुरू करने से पहले करीब 12 मिनट तक उन्हें खड़े रहना पड़ा। अपने अभिभाषण की शुरुआत में एलजी ने कहा, ‘मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरी सरकार ने पिछले 8 सालों में पारदर्शिता, जवाबदेही और संवेदनशीलता के सिद्धांतों पर आधारित सुशासन प्रदान किया है। विभिन्न बाधाओं के बावजूद मेरी सरकार ने अनेक मोर्चों पर कई पहल की है और एक मजबूत आधार तैयार किया है, जिससे एक विकसित और समृद्ध दिल्ली बनाने में मदद मिलेगी।’एलजी ने कहा कि कोविड महामारी के बावजूद दिल्ली की अर्थव्यवस्था में एक मजबूत अर्थव्यवस्था के गुण हैं। महामारी ने अर्थव्यवस्था में वस्तुओं और सेवाओं की मांग और आपूर्ति पर प्रतिकूल असर जरूर डाला, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली मजबूत आर्थिक सिद्धांतों पर कायम रही है। एलजी ने अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, ऊर्जा, सामाजिक कल्याण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सरकार की उपलब्धियों का संक्षिप्त ब्यौरा पेश किया।सीएम ने कहा- चुनी हुई सरकार को काम करने देना चाहिएसीएम केजरीवाल ने कहा कि ये छोटी बातें हैं। जनतंत्र की इज्जत करनी चाहिए। अगर 2 करोड़ लोगों ने किसी सरकार को चुनकर भेजा है, तो उस सरकार को काम करने देना चाहिए। अगर सरकार को आप काम नहीं करने देंगे, तरह-तरह की अड़चनें लगाएंगे, तो ये अच्छा नहीं है। एलजी के अभिभाषण का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि जबसे दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तबसे हर क्षेत्र में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की हो रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, टूरिज्म, इन्फ्रास्ट्रक्चर में पिछले 5-7 सालों में बहुत जबर्दस्त प्रगति हुई है। हम इसे आगे भी बरकरार रखेंगे।सीएम ने कहा कि दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भी अपने अभिभाषण में दिल्ली सरकार के काम की सराहना की है। उन्होंने दिल्ली की जनता के समक्ष आम आदमी पार्टी की सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए यह बताया है कि किस तरह से तमाम अड़चनों और चुनौतियों के बावजूद दिल्ली सरकार ने शानदार काम किया है। केवल दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लोग भी यह बात मानते हैं कि दिल्ली सरकार अच्छा काम कर रही है। सीएम ने कहा कि हर व्यक्ति को जनतंत्र की इज्जत करनी चाहिए और चुनी हुई सरकार को अपना काम करने देना चाहिए।एलजी ने गिनाए सरकार के कामकीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद दिल्ली की जीडीपी 2016-17 में 6,16,085 करोड़ से बढ़कर 2021-22 में 9,23,967 करोड़ रुपये हो गई है। यह बढ़ोतरी करीब 50 प्रतिशत है।वर्ष 2020-21 की तुलना में 2021-22 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 16.81% बढ़ोतरी के साथ 4,01,982 रुपये सालाना हो गई है।शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान 12वीं क्लास का पास प्रतिशत 98% और 10वीं क्लास का पास पर्सेंटेज 97% रहा।दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड की स्थापना की गई, जिसने स्कूलों में अत्याधुनिक शिक्षा देने के लिए इंटरनैशनल बैकलॉरेट के साथ साझेदारी की है।वृद्धावस्था सहायता योजना के तहत 4.08 लाख और विशेष आवश्यकता वाले 1.10 लाख लाभार्थियों को पेंशन का भुगतान किया गया है।1668 गरीब विधवाओं को उनकी बेटियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता योजना के तहत एकमुश्त 30 हजार रुपये स्वीकृत किए गए। इसके अलावा 3.50 लाख संकटग्रस्त महिलाओं को भी वित्तीय सहायता प्रदान की गई।आश्रम चौक पर अंडरपास और फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।पुराना किला रोड से बेनितो जुआरेज मार्ग तक अंडरपास, बसई दारापुर में नजफगढ़ नाले पर पुल और सराय काले खां से मयूर विहार तक बारापूला फेज-3 की एलिवेटेड रोड का काम पूरा कर लिया गया है।पूरी दिल्ली में 1,35,500 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं।ज्वालापुरी, सिरसपुर, मादीपुर और विकासपुरी में नए अस्पताल बनाए जा रहे हैं। साथ ही 19 मौजूदा अस्पतालों की भी रीमॉडलिंग की जा रही है।सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी का भी विस्तार किया है।डीटीसी के बेड़े में बसों की तादाद बढ़कर 4,010 हो गई है। इनमें 3,760 लो फ्लोर बसें और 250 इलेक्ट्रिक बसें हैं। जल्द ही 1500 इलेक्ट्रिक बसें और जोड़ी जाएंगी।‘गंभीर’ वायु गुणवत्ता वाले दिन 2021 में 24 थे, जो 2022 में घटकर 6 दिन रह गए।