छात्रों ने लगाया गंभीर आरोप
बिहार में एक बार फिर पेपर लीक की बात सामने आ रही है। छात्रों ने ये आरोप लगाया है कि जब उन्होंने वायरल पेपर से परीक्षा हॉल में मिले पेपर को मिलाया, तो वो सेम था। उसके बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। आपको बता दें कि पहली शिफ्ट मॉर्निंग 10 बजकर 15 मिनट से 12 बजकर 15 मिनट तक थी। इसी दौरान 11 बजे के आस-पास पेपर वायरल होने की बात सामने आई। बीपीएससी पेपर लीक के खिलाफ आंदोलन करने वाले छात्रों ने मीडिया को बताया कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग () का पेपर लीक हुआ है। छात्रों ने कहा कि उनके मोबाइल पर ये पेपर 11 बजे के बाद आ गया। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को ये भेज दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभ्यर्थियों के मुताबिक बोरिंग रोड एएन कॉलेज सेंटर के पास पहुंचकर छात्रों ने परीक्षार्थियों से पूछा कि क्या यही सवाल आया था? उसके बाद परीक्षार्थियों ने कहा कि हूबहू वायरल प्रश्न पत्र ही आया था। कहा जा रहा है कि सचिवालय सहायक का प्रश्न पत्र लीक हो चुका है।
अभ्यर्थियों का सपना टूटा
इस घटना के बाद सचिवालय सहायक बनने का सपना देखने वाले लोग आहत हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि बिहार में स्थिति बहुत भयानक हो गई है। हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। छात्रों ने बिहार में शिक्षा तंत्र में माफियाओं के कब्जे की बात कही है। अभ्यर्थी पहले से ही बिहार में हो रहे पेपर लीक वाले पाप की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं। छात्रों ने आरोप लगाया है कि परीक्षार्थियों के साथ धोखा हो रहा है। आपको बता दें कि बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग की तीसरी स्नातक स्तरीय परीक्षा में लगभग 9 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। छात्रों का कहना है कि इस वैकेंसी से उन्हें काफी उम्मीद थी, क्योंकि ये वैकेंसी 2014 के बाद आठ साल बाद सामने आई थी। कयास लगाये जा रहे हैं कि प्रश्न पत्र लीक होने के बाद एक बार फिर परीक्षा रद्द की जाएगी और इसका खामियाजा वर्षों तक तैयारी करने वाले छात्र भुगतेंगे।
पेपर लीक के पीछे कौन?
बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र
मनमोहन पांडेय ने बताया कि पेपर लीक होने से अभ्यर्थियों में घोर निराशा है और अभ्यर्थी अपने भविष्य को लेकर आशंकित हैं। सरकार से आग्रह है कि प्रतियोगी परीक्षाओं को फुल प्रूफ कराए, जिससे स्वच्छ प्रक्रिया के तहत मेरिट वाले बच्चे चुन कर आएं और सेवा प्रदान करें। सरकार की ये जिम्मेदारी है कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों को असुरक्षा की भावना से बाहर निकाले। आपको बता दें कि बिहार के 528 केंद्रों पर हुई ये परीक्षा 23 और 24 दिसंबर को आयोजित की गई। उसके बाद अचानक इसके पेपर लीक की बात सामने आई। उधर, राज्य कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें ये मान लिया गया है कि पेपर लीक हुआ है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सचिव की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सत्यापन और जांच के क्रम में प्रश्न पुस्तिका के पन्नों से संबंधित परीक्षा केंद्र और इस घटना से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त की गई है। आयोग की ओर से सूचना जारी की गई है कि पूरे मामले को आर्थिक अपराध ईकाई से साझा कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर छात्र सवाल उठाते हैं कि जब आयोग को ये पता है कि पेपर लीक हुआ है, फिर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है?
बिहार में पेपर लीक
छात्रों का साफ आरोप है कि इसमें बिहार सरकार की ओर से लापरवाही की जाती है। पेपर लीक के पीछे परीक्षा तंत्र माफिया और कोचिंग माफिया के साथ एक्जाम सेंटर वाले माफिया का हाथ होता है। छात्रों ने पिछली बार हुए पेपर लीक की जांच अभी तक कंपलीट नहीं होने का आरोप लगाते हुए साफ किया कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। छात्रों ने इस समस्या को लेकर कई बार बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांग की है। छात्रों का कहना है कि बीपीएससी और बीएसएससी में वर्षों से एक ही पदों पर कई लोग जमे हुए हैं। आयोग के अंदर से पेपर लीक की साजिश रची जाती है और इसमें करोड़ों रुपये का खेल होता है। एक छात्र ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि परीक्षा से पहले करोड़ों की सौदेबाजी का खेल होता है। छात्र ने कहा कि यदि आप पिछले बीपीएससी परीक्षा में चयनित कई उम्मीदवारों की योग्यता को देखें, तो पूरा घोटाला क्लियर हो जाएगा। बिहार सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है, जिसकी वजह से छात्र परेशान हैं।
राजस्थान में पेपर लीक
उधर, राजस्थान में भी पेपर लीक के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में इसे लेकर सख्त कानून बनाए जाने के बाद भी एक के बाद एक पेपर लीक के खुलासे हो रहे हैं। शनिवार को एक बार फिर राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित करवाई जा रही वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के ग्रुप सी का सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद यहां युवा के सपनों पर पानी फिर गया। पेपर लीक की जानकारी मिलने के बाद परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले आयोग के चेयरमैन संजय कुमार श्रोत्रिय ने प्रश्न पत्र को निरस्त करने की घोषणा भी कर दी है। आयोग के चेयरमैन संजय कुमार श्रोत्रिय ने बताया कि उदयपुर के बेकरिया इलाके में बस में सवार कैंडिडेट्स के पास सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र होने की जानकारी मिली थी। हालांकि बस को रूकवार जांच एसओजी की ओर से करवाई जा रही है। श्रोत्रिय ने माना कि गड़बड़ी हुई है, ऐसे में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पत्र को फिलहाल निरस्त करवा दिया गया है। किन कारणों से यह चूक हुई, इसकी जांच भी चल रही है। आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के ग्रुप सी का सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र देने अभ्यर्थी सेंटर पहुंच गए थे। लेकिन वहां जाने पर जब उन्हें प्रश्न पत्र निरस्त होने की जानकारी दी गई, जिससे अभ्यर्थियों का बुरा हाल हो गया। कई अभ्यर्थी सेंटर के बाहर रोते हुए और आयोग को कोसते भी नजर आए। अभ्यार्थियों का यहां कहना था कि बार बार राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो जाते हैं और उनकी मेहनत पर पानी फिर जाता है।
पेपर लीक की घटना बार-बार
आपको बता दें कि इससे पहले वरिष्ठ अध्यापक से पहले 12 नवंबर को राजस्थान में वन रक्षक भर्ती में पेपर लीक की बात सामने आने के बाद इसे रद्द किया गया था। इस परीक्षा का यह पेपर इसके बाद 11 दिसंबर को दोबारा कैंडिडेट्स ने यह एग्जाम दिया। दोबारा हुए एग्जाम में लगभग 4 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से हुए इस एग्जाम को दो पारियों में आयोजित किया गया। इस पेपर के भी सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबर सामने आई थी। इससे पूर्व में 6 भर्ती परीक्षा रद्द हो चुकी है। पूरी के पेपर लीक मामले की जांच के लिए राजस्थान की गहलोत सरकार ने एसआईटी का गठन किया और सैकड़ों गिरफ्तारी की, लेकिन पेपर लीक रोकने में पूरी तरह असफल रही। पेपर लीक की घटना को लेकर बीजेपी गहलोत सरकार पर हमलावर है। वहीं, दूसरी ओर बेरोजगार संघ और आरपीएससी के अभ्यर्थी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं, उसके बावजूद भी पेपर लीक की घटनाएं हो रही हैं। सवाल सबसे बड़ा है कि आखिर राज्य सरकारें यूपीएससी की तरह फुल प्रूफ एक्जाम क्यों नहीं ले पाती हैं?