शोणितपुर (असम), 17 मार्च . शोणितपुर जिले की जामुगुड़ी Police ने अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. Police सूत्रों ने आज बताया है कि बीती रात के समय जामुगुरीहाट में बड़ी मात्रा में अवैध देसी शराब जब्त की गई.
अभियान का नेतृत्व Police अधिकारी दिनेश डेका ने किया. अभियान के दौरान, Police द्वारा लगभग 10 हजार लीटर अवैध देसी शराब के साथ ही अरुणाचल प्रदेश में बनी अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया. मौके पर ही शराब को नष्ट कर दिया गया.
गौरतलब है कि जामुगुरीहाट में दिन-रात चल रही Police की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है.
/प्रकाश/श्रीप्रकाश