मकान मालिक का डॉगी उठाने आए थे, विरोध किया तो किराएदार को उठा ले गए, फिरौती में मांगा कुत्ता

नोएडा: ग्रेटर नोएडा में मकान मालिक का डॉगी (Noida Dog) नहीं ले जाने देने पर किरायेदार युवक के अपहरण () का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कॉर्पियो सवार दो बदमाश विरोध कर रहे उनके किरायेदार को अगवा कर ले गए। डॉगी की कीमत करीब 2 लाख रुपये है। आरोपियों ने मकान मालिक को फोन कर धमकी दी कि डॉगी को लेकर आ जाओ और अपने किरायेदार को ले जाओ। ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने पीड़ित युवक के साथ जमकर मारपीट की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

थाना बीटा-2 कोतवाली प्रभारी ने बताया कि यूनिटेक होराइजन सोसायटी में रहने वाले शुभम प्रताप सिंह का अल्फा सेकंड में मकान है। उनके मकान में पुनीत, राहुल और प्रशांत किराये पर रहते हैं। 14 दिसंबर को उनके मकान के सामने एक स्कॉर्पियो आकर रुकी। उसमें विशाल और अलीगढ़ निवासी मोंटी सवार थे। दोनों शुभम प्रताप सिंह का पालतू कुत्ता ले जाने लगे। इस दौरान किरायेदार राहुल आ गया और डॉगी को ले जाने का विरोध करने लगा। आरोप है कि स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने राहुल को अगवा कर लिया। अपहरण करने वालों में विशाल नाम का आरोपी मकान में रहने वाले पुनीत का भाई है। अपहरण के बाद पुनीत भी मकान छोड़कर भाग गया।

अपहरण के कुछ देर बाद फोन आया कि कुत्ते को दे जाओ और राहुल को ले जाओ। ऐसा नहीं किया तो राहुल को जान से मार दिया जाएगा। पीड़ित शुभम प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस में शिकायत दर्ज करने के बाद आरोपियों ने राहुल को छोड़ दिया। राहुल ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ 2 घंटे मारपीट की है। वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे ग्रेटर नोएडा के नवीन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना बीटा-2 कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलले के बाद पुलिस ने पुनीत और एक अन्य को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुख्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।