नई दिल्ली (dailyhindinews.com)। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निजी सचिव से शनिवार कोकेंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने पूछताछ की. उनके सचिव संजय यादव से ये पूछताछ नौकरी के बदले जमीन के घोटाले के आरोपों के मद्देनजर हुई है.
लालू प्रसाद और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के खिलाफ भी जांच एजेंसी ने आरोपपत्र दाखिल किया है. इस पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि संवैधानिक संस्थानों का लगातार ‘दुरुपयोग’ किया जा रहा है और ऐसा नाटक 2024 के चुनावों तक चलेगा.
तेजस्वी ने कहा, इसमें नया क्या है? यादव ने इसे महज ‘प्रक्रिया’ करार देते हुए कहा कि ऐसी चीजें तब होती हैं जब भाजपा ‘हार’ जाती है. उन्होंने कहा, अब जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन बन गया है, भाजपा कहीं नहीं है, दो जगह उपचुनाव हैं इसलिए आरोपपत्र आना था, इसमें कौन सी बड़ी बात है. यादव ने कहा, मेरे खिलाफ भी आरोपपत्र दायर किया गया था. इसमें कुछ भी नहीं है. जब तक संवैधानिक संस्थानों का दुरुपयोग होगा, ऐसे मामले होंगे.
2024 चुनाव तक जारी रहेगा ये नाटक : तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा, इस मामले में केवल सीबीआई है, अब ईडी भी आएगी, वह जांच करेगी और आरोपपत्र दाखिल करेगी. बच्चे भी बता देंगे कि 2024 के चुनाव तक, यह नाटक जारी रहेगा. बिहार राजद प्रमुख जगदानंद सिंह के कथित तौर पर पार्टी नेतृत्व से नाराज होने के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि उनसे बात की जाएगी. सिंह के कथित तौर पर नाराज होने पर राजद पर कटाक्ष करने के लिए भाजपा की आलोचना करते हुए यादव ने कहा, क्या वे सकारात्मक या वास्तविक मुद्दों पर बात कर सकते हैं? लोग मेरे घर में बहुत रुचि रखते हैं.
सीबीआई ने राजद नेताओं के ठिकानों पर मारा था छापा
हाल ही में आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर हुई सीबीआई की छापेमारी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तेजस्वी ने जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि जांच के नाम पर सीबीआई गरीब परिवारों को परेशान कर रही है. गरीबों का उत्पीड़न किया जा रहा है. तेजस्वी ने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा था कि उन्होंने कभी भी कुछ गलत नहीं किया. सीबीआई और ईडी कितने भी छापे मार ले, वह डरने वाले नहीं हैं.
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021