बिहार की मिट्टी में अपार शक्ति
यह पूछे जाने पर कि क्या नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है? इस सवाल पर जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार की मिट्टी में अपार शक्ति है। महात्मा गांधी ने बिहार से आंदोलन की शुरुआत की थी। समाजवादी नेता जय प्रकाश नारायण ने बिहार से संपूर्ण क्रांति आंदोलन की शुरुआत की थी। लालू प्रसाद यादव ने अतीत में किंगमेकर की भूमिका निभाई थी तो नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकते।
लालू यादव ने दिया है नीतीश कुमार को ‘दही का टीका’ का आशीर्वाद
जगदानंद सिंह ने कहा कि आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने नीतीश कुमार को ‘दही का टीका’ का आशीर्वाद दिया, जो भले ही दिखाई न दे लेकिन यह हमेशा माथे पर रहता है। जब लालू प्रसाद जैसे नेता ने नीतीश कुमार को आशीर्वाद दिया, तो उन्हें कौन रोकेगा। इससे पहले नीतीश कुमार ने संकेत दिया था कि वह बिहार विधानसभा के बजट सत्र के बाद देशव्यापी यात्रा करेंगे।