वैशाली: आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनका परिवार इन दिनों पूजा-पाठ में लगा हुआ है। कुछ दिन पहले ही लालू यादव पत्नी राबड़ी देवी के साथ थावे पहुंचे थे। वहां पर दोनों नें थावे मंदिर में जाकर दर्शन किया था। सोमवार को आरजेडी प्रमुख लालू यादव पत्नी राबड़ी देवी संग बाबा हरिहरनाथ के दरबार में पहुंचे और यहां पर पूजा अर्चना की। इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर एक बार फिर बिहार में सियासी बवाल होना तय है।दरअसल, पूजा-पाठ के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी सैंडल संभाल रही है। वीडियो में महिला पुलिसकर्मी मंदिर के अंदर और बाहर भी दिख रही है। देखने से लगता है कि महिला पुलिसकर्मी राबड़ी-लालू की सुरक्षाकर्मियों में से एक है। हालांकि NBT पुष्टि नहीं कर रहा है। जिस तरह वह सैंडल लेकर जा रही है, उससे तो यही लगता है कि सैंडल राबड़ी देवी की ही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला पुलिसकर्मी सैंडल को हाथ में लेकर जा रही है, जबकि उसने खुद जूते पहने हुए है। हालांकि वीडियो देखने से स्पष्ट नहीं हो रहा है कि सैंडल किसकी है।छाता को लेकर हुआ था सियासी बवालगौरतलब है कि आरजेडी प्रमुख लालू यादव जह गोपालगंज गए थे, तब छाता को लेकर जमकर सियासी बवाल हुआ था। दरअसल, जब वे गोपालगंज गए थे, तब बारिश हो रही थी। बारिश के दौरान डीएसपी लालू यादव के साथ छाता लेकर चल रहे थे। इसको लेकर बीजेपी ने खूब हमला बोला था। अब नया वीडियो सामने आने के बाद सैंडल को लेकर चर्चा हो रही है।