नाराओका से हार के बाद लक्ष्य सेन का डेनमार्क ओपन सफर समाप्त

राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन लक्ष्य सेन डेनमार्क ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जापान के कोडाइ नाराओका से हारकर बाहर हो गए।
विश्व चैम्पियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता सेन को युवा ओलंपिक 2018 के कांस्य पदक विजेता नाराओका के खिलाफ 17 . 21, 12 . 21 से पराजय झेलनी पड़ी।इसे भी पढ़ें: अमेरिका को हराकर नाईजीरिया पहली बार फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप सेमीफाइनल में
दोनों अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर पहले भी तीन बार खेल चुके हैं लेकिन दो बार जापानी खिलाड़ी को जीत मिली है।
नाराओका ने शुरू ही से मैच में बढत बना ली थी। शुरू में 5 . 2 की बढत बनाने के बाद उन्होंने 13 . 9 की बढत कर ली। सेन ने एक समय 15 . 14 की बढत बना ली लेकिन जापानी प्रतिद्वंद्वी ने तेजी से वापसी की।
दूसरे गेम में नाराओका ने सेन को वापसी का कोई मौका ही नहीं दिया।