शाजापुर से कूनो जाएगा दक्षिण अफ्रीका के चीतों का खाना, काले हिरण बनेंगे खुराक

भोपाल (dailyhindinews.com)। नामीबिया से मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान लाए जा रहे चीतों को मंदसौर के गांधी सागर लाने की तैयारी की जा रही है. इनके यहां आने के बाद इनकी खुराक का इंतजाम शाजापुर जिले से भी होगा. शाजापुर से काले हिरणों को पकड़कर गांधी सागर छोड़ा जाएगा.

इसके लिए वन विभाग की ओर से जिले में काले हिरणों की मॉनिटरिंग की जा रही है.जिन्हें 3 महीनें बाद इन्हें पकड़ा जाएगा. बता दें कि, पहले चरण में 8 चीते भारत आ चुके हैं. हालांकि, अब दूसरे चरण में जल्द ही 12 चीते आएगें. इनमें दो मादा और एक नर चीते को गांधी सागर में रखा जाएगा.

शाजापुर जिले में काले हिरणों की संख्या बढ़ती जा रही है. काले हिरण फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में किसान वन विभाग से इन्हें पकड़ने की मांग करते हैं. इसके मद्देनजर सितंबर 2022 में वन विभाग की ओर से जिले में सर्वे किया गया था. इसमें करीब 1000 से 1500 काले हिरणों की संख्या सामने आई थी., इसके बाद वन विभाग मुख्यालय की ओर से निर्देश मिले कि हर महीने की एक से 3 तारीख तक काले हिरणों की मॉनिटरिंग की जाए. इसके बाद मई में इन्हें पकड़ा जाए. नामीबिया से लाए गए चीतों की खुराक के लिए इन हिरणों को पकड़ना है. इससे किसानों की समस्या का समाधान भी हो जाएगा.

DFO बोले- काले हिरणों को पकड़कर गांधी सागर छोड़ा जाएगा

इस मामले में डीएफओ चांदीवाल ने बताया कि जिले के शाजापुर रेंज के दो गांव और शुजालपुर रेंज के 6 क्षेत्रों में काले हिरणों के 8 झुंड को चिह्नित किया जा चुका है. जहां 1 से 3 फरवरी तक उनकी मॉनिटरिंग की गई. इसमें उनके आहार व्यवहार सहित अन्य बिंदुओं को रखा गया है. फरवरी के बाद मार्च और अप्रैल महीनें की 1, 2 और 3 तारीख को इन 8 झुंडों की मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके बाद पूरी रिपोर्ट वन मुख्यालय भेजी जाएगी. इसके बाद निर्देश मिलने पर काले हिरणों को पकड़ा जाएगा और गांधी सागर छोड़ा जाएगा.

काले हिरणों को पकड़ने के लिए बनेगा प्रोटोकॉल

शाजापुर सहित प्रदेशभर में काले हिरणों के कारण किसान परेशान हैं. झुंड में रहने वाले हिरण फसलों को तबाह कर देते हैं. ऐसे में प्रदेश स्तर पर काले हिरणों को पकड़ने की शुरुआत शाजापुर जिले से होने जा रही है. डीएफओ मयंक चांदीवाल ने बताया कि हिरणों की मॉनिटरिंग और उन्हें पकड़ने, छोड़ने सहित इस काम में आने वाली परेशानियों की रिपोर्ट बनाकर एक प्रोटोकॉल बनाया जाएगा. जहां प्रदेश भर में काले हिरणों को पकड़ने में इस प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021