Kuno Cheetah Project: मंत्री भूपेंद्र ने की समीक्षा, बोले- मौसम के अनुकूल रहकर चीतों ने सफल किया पुनर्स्थापन

कूनों नेशनल पार्क के मौसम के अनुकूल रहवास करते हुए तमाम आशंकाओं को भी दूर किया है। यहां 20 चीते लाए गए थे, विशेष परिस्थितियों के कारण कुछ चीते नहीं रहे, लेकिन आज इनकी संख्या 21 हो गई है।