अवैध संबंध, मारपीट, फायरिंग… राजा भैया से तलाक केस में पत्नी भानवी सिंह के दावे से कुंडा महल हिल गया

प्रतापगढ़: राजनीतिक और बाहुबली गतिविधियों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले रघुराज प्रताप सिंह उर्फ (Raja Bhaiya) इन दिनों घरेलू मामले से चर्चा में हैं। राजा भैया ने दिल्‍ली की साकेत कोर्ट में तलाक की याचिका लगाई है। पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने 3 अगस्‍त को इस पर अपना जवाब दाखिल कर दिया है। मामले की सुनवाई 17 अक्टूबर की तारीख तक टल गई है। हालांकि अपने जवाब में ने किए कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उन्होंने राजा भैया पर अवैध संबंध से लेकर धमकाने के लिए फायरिंग तक का आरोप लगाया है। दरअसल, पिछले साल 2022 में राजा भैया का अपनी पत्नी भानवी से तलाक लिए जाने का बहुचर्चित मामला सामने आया था। शादी के 28 साल के बाद दोनों पति-पत्नी एक दूसरे से अलग होने की कगार पर हैं। भानवी ने जवाब में कहा कि राजा भैया के अवैध संबंध का प्रकरण और टॉर्चर का विरोध करने की वजह से मारपीट, धमकी दी गई और फिर तलाक केस फाइल कर दिया गया। भानवी ने आरोप लगाया कि राजा भैया ने अवैध प्रेम संबंध सामने आने पर हुए झगड़े में अपने महल के कमरे में फायरिंग भी की थी। साल 2015 में बुरी तरह से मारपीट का आरोप भी लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि राजा भैया से तलाक के मामले में प्रॉपर्टी विवाद का झूठा मामला भी गढ़ा गया। इसके साथ ही सितंबर 2020 से राजा भैया ने भानवी सिंह को अपने घर आने से रोक रखा है। वहीं राजा भैया का आरोप है कि भानवी कुमारी घर छोड़कर जा चुकी हैं और वापस आने से मना कर रही हैं। भानवी ने उनके परिवार के लोगों पर कई गलत आरोप लगाए हैं। राजा भैया की याचिका पर कोर्ट ने भानवी सिंह को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था। गौरतलब है कि राजा भैया के करीबी एमएलसी के खिलाफ भानवी ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। इस पर राजा भैया ने अक्षय प्रताप का पक्ष लिया था। भानवी सिंह इस समय दिल्‍ली स्थित घर में रह रही हैं।