कोविड-19 से निपटने की तैयारी शुरू, CMHO ने प्राईवेट नर्सिंग होम संचालकों की बैठक ली

सागर (dailyhindinews.com)। कोविड संक्रंमण के नए वैरिएंट बीएफ.7 के संक्रमण की संभावना को देखते हुए नियत्रंण एवं बचाव तथा सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्राईवेट नर्सिंग होम के संचालकों की बैठक ली।

बैठक में निर्देश दिये कि हम सबको नये वेरियंट बीएफ-7 की संक्रमणता की चुनौतियों से निपटने के लिए मुस्तैदी से तैयार रहना होगा। अस्पतालों में आने वाले मरीजों की भर्ती ,जांच, सैम्पलिंग की अपनी-अपनी संस्थाओं में सम्पूर्ण व्यवस्था की जावे। बैठक में नर्सिग होम एसोसिएषन के अध्यक्ष डॉ. संजीव मुखारया, डॉ़. मनीष झा, डॉ. एसके पिप्पल, डॉ. साधना मिश्रा, डॉ. एनएस मौर्य, डॉ. एके सैनी प्रभारी डीएचओ-2, डॉ.सुनील जैन डीटीओ, डॉ.अचला जैन डीएचओ-1 आदि उपस्थित रहें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ममता तिमोरी ने बताया कि भारत में कोविड संक्रमण के नये वेरियंट बीएफ-7 होने की संभावना से कोरोना प्रोटोकाल को अपनाना एवं बचाव हेतु अभी से तैयार रहने की जरूरत है। जिनका द्वितीय या बूस्‍टर डोज शेष हो, उसे अवश्‍य लगवाएं। दो गज की दूरी रखें एवं भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। खुली जगह पर रहें, डबल लेयर या मॉस्क पहने, हाथों को बार-बार साबुन या सेनेटाइजर से साफ करें।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021