कोहली, तुम जो इतना मुस्कुरा रहे हो, हारने का खौफ था जो छिपा रहे हो… रऊफ के तेवर पर भड़का हुआ फैन

: वीकेंड हो। छुट्टी हो और भारत और पाकिस्तान का मैच हो। क्रिकेट फैन को और क्या चाहिए। भारतीय क्रिकेट फैन है तो और रोहित शर्मा से रनों का अंबार लगाने और पाकिस्तानी प्लेयर्स की आंखों में आंखें डालकर खौफ मचाने वाले तेवर की उम्मीद होगी। लेकिन यह क्या? सुपर सैटरडे को तो सब उल्टा-पुल्टा हो गया। न कोहली चले न हिटमैन का बल्ला बोला। फिर बारिश ने पूरा मजा किरकिरा कर दिया।क्रिकेट फैन के इतर मेरा दिन बड़ा हेक्टिक था। बिल्कुल टीम इंडिया की तरह। मुझे देखकर भारत को जीत दिलाने का प्रेशर कोई भी महसूस कर सकता था, लेकिन जब मैच रद्द होने का ऐलान हुआ तो मैं भी खाना खाने बाहर निकल गया। अब बस भरपेट खाना चाहता था और पुरसुकून नींद, ताकि सुबह टाइम से उठ सकूं। बाइक निकाली और एक पास के ही रेस्टोरेंट पहुंच गया। वीकेंड होने की वजह से वहां अच्छे खासे लोग थे। वहां भी टीवी पर मैच का ही चैनल लगा था।अब मैंने खाना ऑर्डर किया और टीवी देखने लगा। तभी स्क्रीन पर एक फुटेज आया। इसमें विराट कोहली पाकिस्तान के 8-10 खिलाड़ियों से घिरे थे। बातें कर रहे हैं। हंसी मजाक चल रहा था। कुछ लोगों को यह अच्छा लग सकता है, लेकिन मेरे बगल वाली टेबल में बैठे दो लड़कों को नागवार गुजरी। दोनों आपस में बातें करने लगे। एक ने लगभग दांत भींचते हुए कहा ये क्या है? सामने बैठे वाले का जवाब आया- यार मुझे भी समझ नहीं आ रहा है। कल भी एक वीडियो देखा मैंने। रऊफ को गले लगा रहा था। इसके बाद उसने आगे जो कहा वह मेरे लिए भी सोचने वाला मामला था। उसने मैच के एक वाकए की ओर इशारा करते हुए कहा- देखा आज ईशान किशन को आउट करने के बाद रउफ कैसे तेवर दिखा रहा था। अब ये कोहली के साथ दोस्ताना निभा रहा है। मैच खेलना ठीक है, लेकिन दोस्ती-यारी क्यों?इस पर पहले ने और गुस्से में कहा- पाकिस्तान के आतंकवादी इधर सीमा पर और हमारे देश के अंदर आग लगाने को आतुर हैं। पाकिस्तानी फौज तो गोल बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती, लेकिन इनकी मौज-मस्ती ही नहीं रुकती। मेरा भाई सेना में हैं। बॉर्डर पर उसकी ड्यूटी है। कब किस गोली पर उसका या उसके जैसे किसी भारतीय जवान का नाम लिखा हो… उनकी क्या दुश्मनी है। वो तो बंदूक की नोक पर खड़े हैं। हजारों की सैलरी के लिए 24 घंटे अलर्ट मोड में रहना पड़ता है और यहां 4-6 रन बनाकर इतरा ऐसे रहे हैं, जैसे जंग जीत ली है।इस पर दूसरा फैन चेहरे पर हंसी लाते हुए बोल पड़ा- अबे यार, ये अब समझ आया। ये इसलिए हंस रहा है, क्योंकि बारिश की वजह से मैच ही रद्द हो गया। भाई आज भारत हार जाता न तो सबसे बड़ा विलेन विराट कोहली और रोहित शर्मा ही होता। इधर उनकी बातें रिजल्ट तक पहुंच रही थी तो दूसरी ओर मेरा भी खाना टेबल पर सज चुका था। लेकिन उनकी बातों में दम था। अगर भारत हार जाता तो इन्हीं दोनों की सबसे ज्यादा लानत-मलानत होती… तो मेरे दिल से भी निकल पड़ा… कोहली, तुम जो इतना मुस्कुरा रहे हो, हारने का खौफ था जो छिपा रहे हो… रऊफ के तेवर पर भड़का हुआ फैन।