कोहली तो कोहली हैं, भारतीय टेस्ट टीम की तकदीर बदलने वाले सुपरस्टार हैं विराट

नई दिल्ली: विराट कोहली के टेस्ट डेब्यू के आज 12 साल पूरे हो गए, उन्होंने 20 जून 2012 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में अपना पहला मैच खेला था। तब से लेकर अब तक यानी 12 साल में उन्होंने बतौर प्लेयर, कप्तान और फिर बल्लेबाज सफलता के झंडे गाड़े। अपनी कप्तानी में टीम को विदेशों में कई अहम टेस्ट सीरीज जिताई। टेस्ट डेब्यू के बाद से वह सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक, दोहरे शतक बनाने वाले प्लेयर हैं। पहले मैच की पहली पारी में कोहली ने चार और 15 रन बनाए थे।बतौर टेस्ट कप्तान रिकॉर्डमैच- 68जीत- 40हार- 17विनिंग %- 58.82टेस्ट गदा – 5रन – 5864एवरेज – 54.8100s/200s – 20/7कोहली तो कोहली हैं109 टेस्ट में कुल 8479 रनSENA देशों में 11 शतक समेत कुल 28 सेंचुरीकप्तान के रूप में 40 जीतऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तानभारत के लिए बेहद लकी दिन1996 – राहुल द्रविड़ का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू1996 – सौरव गांगुली का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू2011 – विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू20 जून का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए बेहद लकी है, क्योंकि तीन-तीन सुपरस्टार ने इसी तारीख को अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। बाद में तीनों भारतीय क्रिकेट टीम की जान बन गए। तीनों ने भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेले।