कोहली-बाबर ‘सेम-टू-सेम’… फोटो देख गच्चा खा जाएंगे, नहीं होगा यकीन

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस अक्सर इस बात पर बहस करते हैं कि विराट कोहली बेहतर हैं या बाबर आजम. अक्सर दोनों के आंकड़ों को लेकर फैंस एक की जगह दूसरे को अच्छा बताने पर तुले होते हैं. उनके रिकॉर्ड्स की तुलना होती है. शॉट्स की तुलना होती है. लेकिन अक्सर दोनों का खेलने का स्टाइल और काबिलियत को एक जैसा माना जाता है. बाबर को विश्व क्रिकेट में कोहली का ही उत्तराधिकारी माना जाता है. अब एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसको देखकर ये कहा जा सकता है कि दोनों सुपरस्टार क्रिकेटर ज्यादा अलग नहीं हैं.
अक्सर दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के फैंस ट्विटर पर अपने फेवरिट खिलाड़ी को दूसरे से बेहतर दिखाने के लिए आंकड़ों की बाजीगरी करते रहते हैं. कई बार ये बहस बेहद घटिया स्तर पर पहुंच जाती है. इन सबके बीच एक ट्विटर यूजर ने दोनों दिग्गजों की एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की, जिसे देखकर पहली नजर में तो कोई भी गच्चा खा सकता है.
कमीज-हेयरस्टाइल, सब एक जैसा
मसब अकील जांजुआ नाम के इस यूजर ने हाल ही में ट्विटर पर बाबर और कोहली के बचपन की तस्वीरों को एक साथ मिलाकर अपने अकाउंट से पोस्ट किया. इस फोटो की सबसे खास बात कोहली और बाबर का एक जैसा स्टाइल था. एक तरफ कोहली हल्के भूरे और स्लेटी रंग की चेक वाली कमीज पहने हुए हैं, तो बाबर ने भी लगभग मिलती-जुलती पैटर्न की कमीज पहनी है.
इतना ही नहीं, दोनों के हेयरस्टाइल भी बिल्कुल एक जैसे हैं. अक्सर छोटे बच्चों के बालों को दी जाने वाली गोल कटिंग, जिसे मजाक में ‘कटोरा कट’ भी कहा जाता है, वही स्टाइल दोनों स्टार बल्लेबाजों के बचपन का हिस्सा भी था.

How come, both babar & kohli are wearing the same shirts
That bowl cut pic.twitter.com/85PYXR6tyA
— Masab Aqeel Janjua (@MasabAqeelreal) September 27, 2022

ये फोटो देखते ही फैंस खुद को इस पर अपना प्यार लुटाने से खुद को रोक नहीं पाए.

Destined for greatness!
Btw those flannel shirts are love. https://t.co/1j90zoNtkS
— Osama Zafar (@phuppo_jan) September 27, 2022

रिकॉर्ड बनाते-तोड़ते दोनों दिग्गज
क्रिकेट के लिहाज से भी कोहली और बाबर अपनी-अपनी टीमों के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं. खेल के तीनों फॉर्मेट में इन दोनों मास्टर बल्लेबाजों का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है. कोहली ने पिछले एक दशक में जितने भी रिकॉर्ड कायम किए हैं, उन्हें या तो बाबर आजम तोड़ रहे हैं, या उनकी बराबरी कर रहे हैं या उनके करीब पहुंच जाते हैं. इतना ही नहीं, हाल ही में एशिया कप में दोनों की मुलाकात और फिर एक-दूसरे को लेकर सम्मानजनक बातों ने भी दोनों दिग्गजों के फैंस को काफी खुश किया है.