
पारी के 12वें ओवर में कोहली और पंड्या ने तय कर लिया कि इनके ओवर को बड़ा बनाना है और इसकी शुरुआत की हार्दिक पंड्या ने। पारी का 12वां ओवर करने आए नवाज की पहली ही गेंद पर डीप मिडविकेट पर दनदनाते हुए छक्के के साथ आगाज किया।
इसके बाद दूसरी गेंद पर पंड्या ने एक रन लेकर स्ट्राइक कोहली को दिया। ओवर की तीसरी गेंद पर तो कोहली रन नहीं बना सके लेकिन चौथी गेंद पर उन्होंने आगे बढ़कर लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को 6 रनों के लिए भेज दिया। इसके बाद पांचवी गेंद पर कोहली ने पंड्या एक रन लेकर स्ट्राइक दिया। अब बारी थी ओवर की आखिरी गेंद की जिस पर हार्दिक ने लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़कर ओवर में 20 रन जुटा लिए। इस तरह नवाज का यह ओवर भारतीय पारी में सबसे अधिक रन देकर गया।
इसके साथ ही टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अक्सर पटेल के उस ओवर की भरपाई भी कर दी जिसमें पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने 21 रन जुटाए थे।
भारत का टॉप ऑर्डर रहा विफल
पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से विफल रहा है। ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने एक बार फिर से निराश किया और बड़े मुकाबले में सस्ते में आउट हो गए। वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने आते ही चौके के साथ अपनी शुरुआत की लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वह भी पवेलियन वापस लौट गए।
इसके अलावा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एकमात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज अक्सर पटेल भी सिंगल चुराने की कोशिश में रन आउट हो गए।