T20 World Cup 2022 के ‘आयाराम-गयाराम’ खिलाड़ी, जानिए कौन बना किसका रिप्लेसमेंट?

#gallery-1 {
margin: auto;
}
#gallery-1 .gallery-item {
float: left;
margin-top: 10px;
text-align: center;
width: 100%;
}
#gallery-1 img {
border: 2px solid #cfcfcf;
}
#gallery-1 .gallery-caption {
margin-left: 0;
}
/* see gallery_shortcode() in wp-includes/media.php */

T20 World Cup 2022 को लेकर सभी टीमों के लिए ICC को अपने अपने खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट सौंपने की डेडलाइन भी खत्म हो चुकी है. इस डेडलाइन के खत्म होने से पहले 5 टीमों को मिलाकर कुल 18 खिलाड़ियों के नामों में फेरबदल देखने को मिले. मतलब इनमें से 9 जो टीम के अंदर आए वो खिलाड़ी आयाराम बन गए और जो 9 खिलाड़ी किसी वजह से टीम से बाहर हुए वो गयाराम बन गए.

भारत के ऐसे 3 खिलाड़ी रहे जो टीम में इन होकर आउट हो गए और उनकी जगह किसी और ने ली. भारतीय टीम से रवींद्र जडेजा, बुमराह और दीपक चाहर बाहर गए तो उनकी जगह लेने अक्षर पटेल, शमी और शार्दुल ठाकुर आए.

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुनी वेस्ट इंडीज की टीम से शिमरोन हेटमायर बाहर हुए तो उनकी जगह शेमराह ब्रूक्स ने ली.

इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी एक फेरबदल हुआ. जॉनी बेयरस्टो बाहर हुए तो उनकी जगह एलेक्स हेल्स आ गए.

साउथ अफ्रीका के भी 2 खिलाड़ियों को टी 20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी टीम से बाहर होना पड़ा है. रासी वैन डर डुसैं की जगह वियान मुल्डर ने ली है. वहीं ड्वेन प्रिटोरियस के बाहर होने पर टीम में मार्को यानसन को शामिल किया गया है.

बांग्लादेश ने भी T20 वर्ल्ड कप 2022 के आगाज से पहले अपनी टीम में 2 बदलाव किए हैं. शब्बीर रहमान को बाहर कर सौम्य सरकार को शामिल किया गया. जबकि मोहम्मद सैफुद्दीन की जगह शोरीफुल इस्लाम ने ली है.