हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 28 रन से करारी हार मिली। खेल के पहले तीन दिन तक टीम इंडिया ने मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना रखी थी। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत इस मैच को पारी के साथ जीतने की स्थिति में है, लेकिन ओली पोप ने शतक लगाकर टीम इंडिया की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ओली पोप ने मैच में 196 रनों की पारी खेली, जिसके कारण इंग्लैंड ने भारत के सामने 231 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि, बात यहां तक पहुंचती ही नहीं, अगर अक्षर पटेल ओली पोप का रविंद्र जडेजा की गेंद पर वह कैच पकड़ लेते जब वह सिर्फ 110 रन बनाकर खेल रहे थे। क्योंकि एक ओली पोप ही थे जो भारतीय गेंदबाजों को आसानी से खेल रहे थे, लेकिन जडेजा ने उन्हें आउट करने का जो मौका बनाया उसे अक्षर पटेल भुना नहीं पाए और यहीं से मैच भारत के हाथ से फिसलता चला गया। टीम इंडिया की हार के लिए अक्षर पटेल की यह गलती टर्निंग पॉइंट साबित हुई, जिसके बाद इंग्लैंड ने 436 रन का स्कोर खड़ा कर लिया और भारत को 231 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे वह चौथी पारी में हासिल नहीं कर सका। टीम इंडिया ने खेल के चौथे दिन के आखिरी सेशन के आखिरी ओवर में 202 रन बनाकर सिमट गई। इंग्लैंड की जीत में चमके टॉम हार्टलीइंग्लैंड की इस जीत में डेब्यू कर रहे स्पिनर टॉम हार्टली हीरो रहे। पहली पारी में हार्टली की खूब पिटाई भी हुई थी और सिर्फ दो विकेट ही ले पाए थे। यशस्वी जयसवाल ने उनके पहले ही ओवर में छक्के के साथ उनका वेलकम किया था, लेकिन दूसरी पारी में हार्टली ने चुन-चुन कर बदला लिया। इंग्लैंड के लिए हार्टली ने दूसरी पारी में कुल 7 विकेट लिए, जिसका परिणाम यह रहा कि इंग्लैंड को जीत मिली।हार्टली के अलावा इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जैक लीच और जो रूट को भी एक-एक सफलता मिली जबकि रविंद्र जडेजा पारी में रन आउट होकर अपना विकेट गंवाए।