फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में किसकी किससे भिड़ंत
- पहला SF: अर्जेंटीना vs क्रोएशिया, 14 दिसंबर
- पहला SF: फ्रांस vs मोरक्को, 15 दिसंबर
अर्जेंटीना vs क्रोएशिया: मेसी का सपना लगा है दांव पर
टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार 14 दिसंबर को 12:30 AM से खेला जाएगा। यानी यह मैच भारत में 13 दिसंबर की देर रात में देख सकेंगे। इस मैच में अपना आखिरी फीफा वर्ल्ड कप खेल रहे लियोनेल मेसी का सपना दांप पर लगा होगा। उसके सामने होगी क्रोएशिया की चुनौती, जिसने मेसी के दोस्त नेमार की टीम ब्राजील को क्वॉर्टर फाइनल में शूटआउट में हराया था। अगर मेसी को चैंपियन बनने है तो उन्हें दो और मुकाबले जीतने होंगे।
फ्रांस vs मोरक्को: एक ओर सूरमा तो दूसरी ओर आंधी-तूफान
फ्रांस ने इंग्लैंड को हराया तो मोरक्को ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो का सपना तोड़ा। वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम बनी, लेकिन यहां उसके सामने दिग्गजों से भरी फ्रांस होगी। मोरक्को ने सितारों से सजी पुर्तगाल को हराकर फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया। कतर के अलथुमामा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उसने 1-0 से जीत हासिल की और टूर्नामेंट के इतिहास में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम बन गई। उससे पहले कैमरून, सेनेगल और घाना की टीम केवल क्वॉर्टर फाइनल तक ही पहुंच सकी थी।