5 पॉइंट में जानें कैसे भारत ने तीसरे ही दिन भौकाल कर दिया टाइट, अब अंग्रेजों का घुटने पर आना पक्का है!

राजकोट: राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मुकाबले में रोहिस सेना का प्रदर्शन अब तक चरम पर रहा है। आज यानी 17 फरवरी को मैच का तीसरा दिन था। भारत ने खेल के तीसरे दिन भी गेम को डॉमिनेट किया। बता दें कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 196 रन है। टीम इंडिया के पास 322 रन की बढ़त है। आइये आपको बताते हैं उन 5 पॉइंट्स के बारे में कि कैसे भारत ने पूरे मैच में अपना दबदबा कायम रखा है और कैसे इंग्लैंड का यह मैच हारना लगभग तय है। 1) यशस्वी जायसवाल का शतकभारतीय टीम के स्टार युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने कोहराम मचा रखा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 121 गेंद में अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक ठोका है। जायसवाल 104 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के भी लगाए। 2) मोहम्मद सिराज की कातिलाना गेंदबाजीभारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दमदार वापसी की है। उनकी कातिलाना गेंदबाजी के सामने इंग्लिश बल्लेबाज फींके नजर आए। सिराज ने खूंखार ऑली पोप और बेन फोक्स समेत 4 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में भारत की तरफ से 4 विकेट लिए।3) रोहित शर्मा का शतकभारतीय टीम के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का बल्ला भी आखिरकार बोला। उन्होंने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक ठोका। रोहित शर्मा ने 131 रन की जोरदार पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के देखने को मिले।4) शुभमन गिल की वापसीभारतीय टीम के एक और युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की। गिल राजकोट टेस्ट की पहली पारी में बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट हो गए। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने एक बार फिर खुद को साबित किया। गिल अब भी 65 रन पर नाबाद खेल रहे हैं। उनके बल्ले से अब तक 6 चौके और 2 छक्के देखने को मिले हैं।5) कुलदीप-जड्डू ने नहीं खलने दी जडेजा की कमीरविचंद्रन अश्विन परिवार में मेडिकल इमरजेंसी आने की वजह से राजकोट टेस्ट को बीच में छोड़ वापस घर लौट गए। हालांकि उनके जाने के बावजूद भारतीय स्पिननर्स कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने अश्विन की कमी खलने नहीं दी। उन दोनों ने मिलकर पहली पारी में 4 विकेट लिए। 2 विकेट कुलदीप को मिले तो 2 ही विकेट जडेजा को मिले।