बूस्टर, एयरपोर्ट से लेकर गाइडलाइंस तक कोरोना के बारे में 5 बड़े अपडेट

नई दिल्ली : चीन में कोरोना के कहर को देखते हुए देश में केंद्र से लेकर राज्य सरकारें पूरी तरह से एक्टिव हो गई हैं। पिछले तीन में कोरोना संक्रमण को रोकने के के लिए केंद्र से लेकर राज्यों की तरफ से कई ऐहतियाती उपाय किए गए हैं। शुक्रवार को केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भीड़भाड़ से बचने के उपाय करने और भीड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने तथा बंद जगहों पर इकट्ठा होने के लिए पर्याप्त वेंटिलेशन सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा केंद्र सरकार ने कम्युनिटी में कोविड-19 के संक्रमित नमूनों के बीच जीनोम सिक्वेंसिंग को बढ़ाने के साथ ही इसके सैंपल जांच में बढ़ोतरी करने को कहा है। इससे नए वेरिएंट की पहचान आसानी से हो सकेगी। इसके अलावा शुक्रवार को केंद्र सरकार की तरफ से ‘भारत बायोटेक’ के ‘इंट्रानेज़ल कोविड’ टीके को 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए ‘बूस्टर’ खुराक के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। जानते हैं दिन भर के कोरोना से जुड़े अपडेट।

1. भीड़भाड़ से बचें, भीड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना सुनिश्चित करेंत्योहारी मौसम से पहले केंद्र ने शुक्रवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भीड़भाड़ से बचने के उपाय करने और भीड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने तथा बंद जगहों पर इकट्ठा होने के लिए पर्याप्त वेंटिलेशन सुनिश्चित करने को कहा। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मामलों में वृद्धि का शुरुआती दौर में पता लगाने के लिए नियमित आधार पर सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में जिलेवार इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (एसएआरआई) मामलों की निगरानी और रिपोर्टिंग पर जोर दिया। भूषण ने कहा कि इन मामलों का कोविड-19 के लिए भी परीक्षण किया जा सकता है।

2. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों की रैंडम कोरोना जांच
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले कुछ यात्रियों का शनिवार से रैंडम कोरोना वायरस जांच परीक्षण किया जाएगा। नागर विमानन मंत्रालय ने शुक्रवार को इस बारे में दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा कि चालक दल के सदस्यों को इसके लिए चुने गए यात्रियों को हवाई अड्डे में स्थित जांच सुविधा तक लाना होगा। चीन और कई अन्य देशों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच सरकार ने प्रत्येक उड़ान में कुल यात्रियों के दो प्रतिशत का आगमन के बाद हवाई अड्डे पर रैंडम परीक्षण कराने का फैसला किया है। मंत्रालय ने कहा कि हवाईअड्डा परिचालकों को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम जांच के लिए आवश्यक ढांचा तैयार करना होगा।

3. ‘इंट्रानेज़ल कोविड’ टीके को बूस्टर के रूप में मंजूरी
‘भारत बायोटेक’ के ‘इंट्रानेज़ल कोविड’ टीके को 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए ‘बूस्टर’ खुराक के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। यह वैक्सीन आज से वैक्सीनेश रजिस्ट्रेश प्लेटफॉर्म ‘को-विन’ पर भी जारी किया गया। इस टीके में किसी तरह की सूई का इस्तेमाल नहीं होगा और इसे नाक से दिया जाएगा। यह प्राइमरी अस्पतालों में उपलब्ध होगा। इसे एहतियाती खुराक के रूप में उन वयस्कों को दिया जा सकता है जो कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दो खुराक लगवा चुके हैं।

4. कोविड-संबंधी सुविधाओं की डमी प्रैक्टिसकोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए ऑक्सीजन संयंत्रों, वेंटिलेटर, रसद और मानव संसाधन पर विशेष ध्यान देने के साथ कोविड-समर्पित सुविधाओं की संचालनगत तैयारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेश मंगलवार को सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में डमी प्रैक्टिस करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया शुक्रवार दिन में तीन बजे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ डिजिटल बैठक में इस संबंध में परामर्श जारी करेंगे। राज्यों को पहले से जारी निगरानी रणनीति के अनुसार निगरानी को मजबूत करने के लिए कहा गया है।

5. दिल्ली : अस्पताल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारदिल्ली के कई अस्पतालों ने कुछ देशों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि पर चिंताओं के बीच अपने विभाग प्रमुखों को मास्क पहनने और सैनिटाइजर का उपयोग करने सहित कोविड दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। अस्पताल ने कहा कि उन्होंने किसी भी स्थिति के लिए खुद को तैयार रखा है। कोविड-19 की दो लहरें बुनियादी ढांचे में बदलाव को लेकर अस्पतालों के लिए सबक लेने वाली थी। इसीलिए अब चिकित्सा सुविधाओं की ओर से दावा किया जा रहा है कि बीएफ.7 स्वरूप के मामलों में इजाफा होने पर वे स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। राज्य की तरफ से संचालित एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर सुरेश कुमार ने कहा कि अस्पताल में वर्तमान में 450 कोविड बिस्तर हैं। इनमें 50 आईसीयू बिस्तर शामिल हैं।

चीन में बढ़ रहे संक्रमण के मामलेहेल्थ एक्सपर्ट्स ने कहा कि कई कारणों से बीजिंग में गंभीर कोविड मामलों में वृद्धि हुई है। इनमें उत्तर चीन में आमतौर पर सर्दियों के समय में श्वसन संबंधी संक्रामक रोगों की घटना अधिक देखी जाती है। बीजिंग अस्पताल में रेस्पिरेटरी और क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के प्रमुख ली यानमिंग ने कहा, ओमिक्रॉन वैरिएंट के बाद कुछ अधिक उम्र वाले रोगियों की स्थिति गंभीर हुई है। हालांकि, ये लोग इलाज के बाद संक्रमण से उबर जाएंगे।