केएल राहुल ने 1 महीने में ही चकनाचूर किया हिटमैन का रिकॉर्ड, शतक से रचा इतिहास

बेंगलुरु: केएल राहुल का नाम शायद नीदरलैंड्स कभी भुला नहीं पाएगी। भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोहराम मचा दिया। उनकी तूफानी बल्लेबाजी ने सबका दिल जीत लिया। केएल ने डच गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इसके चलते उन्होंने एक दमदार शतक भी ठोक डाला। यह कोई आम सेंचुरी नहीं थी। केएल राहुल ने अपनी इस सेंचुरी से इतिहास भी रच दिया।

अनुभवी और स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ महज 62 गेंद में तूफानी शतक ठोक डाला। उन्होंने इस सेंचुरी से इतिहास भी रच दिया। वह भारत की ओर से वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। राहुल ने सिर्फ 1 महीने में ही रोहित शर्मा का भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में शतक जमया था। उन्होंने 63 गेंदों पर सेंचुरी जड़ी थी। हालांकि अब राहुल ने 62 बॉल में यह कारनामा कर इतिहास रच दिया। केएल राहुल ने 64 गेंदों पर 159 के स्ट्राइक रेट से 102 रन की शतकीय पारी खेली। उनके बल्ले से इस दौरान 11 चौके और 4 छक्के देखने को मिले।

भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
केएल राहुल- नीदरलैंड्स- 62 बॉल-2023
रोहित शर्मा- अफगानिस्तान- 63 बॉल- 2023
वीरेंद्र सहवाग- बरमुडा- 81 बॉल- 2007
विराट कोहली- बांग्लादेश- 83 बॉल-2011

भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप ऑर्डर का प्रदर्शन नीदरलैंड्स के खिलाफ चरम पर रहा। रोहित शर्मा (61), शुभमन गिल (51) और विराट कोहली (51) ने तो अर्धशतक ठोका। इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शतकीय पारियां खेली। श्रेयस ने 136 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स के खिलाफ नाबाद 128 रन बनाए। उनके बल्ले से इस पारी के दौरान 10 चौके और 5 छक्के देखने को मिले।