अहमदाबाद: कोलकाता नाइट राइडर्स ने के फाइनल में जगह बना ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए लीग के पहले क्वालीफायर में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। 2012, 2014 और 2021 के बाद केकेआर ने अब चौथी बार फाइनल में जगह पक्की की है। इस सीजन टेबल में टॉप पर रहने वाले श्रेयस अय्यर की टीम अभी तक दो बार खिताब जीत चुकी है। मैच में पहली गेंद से केकेआर का दबदबा रहा और अंत में टीम ने फाइनल में जगह बनाई। हैदराबाद अभी बाहर नहीं हुई है और दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेगी। फाइनल 26 मई को चेन्नई में होना है। ये भी पढ़ें- कमिंस का फैसला गलत साबित हुआहैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की पारी आखिरी ओवर में 159 रनों पर सिमट गई। मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड को आउट कर हैदराबाद को करारा झटका दिया। दूसरे ओवर में वैभव अरोड़ा ने अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया। हेड खाता नहीं खोल पाए तो अभिषेक के बल्ले से सिर्फ 3 रन निकले। पावरप्ले में ही नितीश रेड्डी और शाहबाद अहमद को भी स्टार्क ने आउट कर दिया।इसके बाद राहुल त्रिपाठी और हेनरिच क्लासेन ने पारी को संभाला। राहुल त्रिपाठी ने 35 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का की मदद से 55 रन बनाने के साथ हेनरिच क्लासेन के साथ महज 37 गेंद में 62 रन की आक्रामक साझेदारी की। 32 रन बनाने वाले क्लासेन ने 21 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। आखिरी ओवरों में कप्तान पैट कमिंस ने 24 गेंद में दो चौके और इतने ही छक्के की मदद से 30 रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।मिचेल स्टार्क ने 34 रन पर तीन विकेट प्रमुख बल्लेबाजों को आउट किया। वरुण चक्रवर्ती को दो विकेट मिला। अर्धशतक लगाने वाले राहुल त्रिपाठी रन आउट हुए। वह 121 के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। 126 तक पहुंचने में हैदराबाद के 9 बल्लेबाज वापस लौट गए।38 गेंद रहते जीती केकेआरकोलकाता नाइट राइडर्स ने 38 गेंद रहते मैच को अपने नाम कर लिया। इससे समझा जा सकता है कि टीम ने कैसा खेल दिखाया है। सीजन में पहली बार बैटिंग करने उतरे गुरबाज ने तेजी से रन बनाए। नरेन भी अपने अंदाज में खेले। 14 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट होने वाले गुरबाज ने नरेन के साथ पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। 67 के स्कोर पर नरेन 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद श्रेयस और वेंकटेश अय्यर ने खुलकर शॉट खेले। कप्तान श्रेयस को हैदराबाद ने दो आसान जीवनदान दिए। उन्होंने छक्का मारकर मैच 14वें ओवर में ही फिनिश कर दिया। वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंदों पर नाबाद 51 रनों की पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के मारे। श्रेयस के बल्ले से भी 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 24 गेंद पर 58 रन निकले। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 44 गेंदों पर 97 रनों की नाबाद साझेदारी हुई।