Kia India ने 44,000 से भी ज्यादा कार शोरूम में बुलाई वापस, सामने आई ये बड़ी खामी

Kia India ने इस साल लॉन्च की गई Carens MPV को रिकॉल करने का फैसला किया है. साउथ कोरियाई कंपनी ने एमपीवी मालिकों से एयरबैग कंट्रोल यूनिट सॉफ्टवेयर में संभावित खामी को देखते हुए गाड़ी वापस बुलाने के लिए कहा है. ऑटो कंपनी ने 44,174 Carens MPV को रिकॉल किया है और इसके लिए वो मालिकों से संपर्क करेगी. केरेंस कार मालिक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से रिकॉल के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. किआ ने बिना किसी चार्ज के रिकॉल प्रक्रिया शुरू की है.
एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए किआ ने कहा है कि रिकॉल की अपॉइंटमेंट लेने के लिए कस्टमर्स को संबंधित डीलरशिप जाना होगा. इसके अलावा केरेंस मालिक Kia की वेबसाइट या ऐप से भी रिकॉल के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. इसमें आगे कहा गया है कि कंपनी एक वालंटियर रिकॉल अभियान चलाएगी. इसमें Carens की संभावित खामी की जांच होगी और जरूरत पड़ने पर सॉफ्टवेयर अपडेट किया जाएगा.
Carens: पहली बार हुई Recall
Kia ने इससे पहले भी दो बार अपनी कार को रिकॉल किया है. कंपनी ने अक्टूबर 2019 और मार्च 2020 में Kia Seltos के डीजल वेरिएंट को वापस बुलवाया था. उस समय सेल्टोस के फ्यूल पंप में खामी पाई गई थी. हालांकि, Carens को पहली बार रिकॉल किया गया है. बता दें कि साउथ कोरियाई कार कंपनी ने इसी साल फरवरी में केरेंस को लॉन्च किया है. लॉन्च के बाद से ही भारतीय इस एमपीवी कार को काफी पसंद कर रहे हैं.
Carens: स्पेसिफिकेशंस
भारतीय बाजार में केरेंस को 6 और 7 सीटर ऑप्शन में पेश किया गया है. कंपनी ने इसमें किआ सेल्टोस के इंजन का इस्तेमाल किया है. केरेंस में 1.4 लीटर GDI पेट्रोल इंजन की पावर दी गई है, जिसके साथ 7 स्पीड DCT और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं. वहीं, इसमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिलता है, जिसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. इसमें फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, एयर प्यूरीफायर और सेकेंड रो में बैठने वाली सवारियों के लिए वन-टच टंबल डाउन फंक्शन की सुविधा दी गई है.
Carens: फीचर्स
यात्रियों की सेफ्टी के लिए केरेंस के हर मॉडल में 6 एयरबैग दिए गए हैं. लोकप्रिय MPV में ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी व्हील पर डिस्क ब्रेक, ESC, ABS और डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा एप्पल कार प्ले और एंड्रायड ऑटो के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 स्पीकर बोस सराउंड सिस्टम और सनरूफ जैसे कूल फीचर्स मिलते हैं.